मथुरा: सिद्ध पीठ मां कात्यायनी मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन देवी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. वैसे तो हर बार नवरात्रि के मौके पर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटना आम बात है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते करीब 7 माह से आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बन्द थे. जिसे शारदीय नवरात्रि के शुरू होते ही खोलने पर कात्यायनी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की विशेष भीड़ रही. वहीं मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की आस्था को देखते हुए उन्हें देवी मां के दर्शन कराने, साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विशेष इंतजाम किए थे.
तकरीबन सात माह बाद खुले प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कात्यायनी मंदिर में श्रद्धालु भक्तों का देवी दर्शन के लिए तांता लगा रहा. जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक विजय मिश्र ने बताया कि श्रद्धालु 6 से 7 महीने से इंतजार कर रहे थे. हमें लग रहा था कि पहले दिन जब मंदिर खुलेगा तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन माता की कृपा रही बड़ी ही शांति पूर्वक लोगों ने मंदिर में दर्शन किया. किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई. वहीं प्रबंधक विजय मिश्र ने बताया कि इस दौरान परिक्रमा और प्रसाद आदि भक्तों को देने और चढ़ाने पर रोक लगा रखी है. सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालु भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने अनलॉक में काफी चीजों में छूट प्रदान की. इसके साथ ही सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अंतर्गत मंदिरों को भी खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई. लंबे समय से श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए आतुर हो रहे थे. अब जब मंदिर खुल गए हैं तो मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है. नवरात्र के पहले दिन धर्म नगरी वृंदावन में प्रसिद्ध मां कात्यायनी मंदिर में श्रद्धालु भक्तों का तांता देखने को मिला.