ETV Bharat / state

शिखर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल - devotees beaten by parking staff

मथुरा में शिखर मंदिर के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की पार्किंग कर्मियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मथुरा शिखर मंदिर में मारपीट
मथुरा शिखर मंदिर में मारपीट
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 1:00 PM IST

घटना का वायरल वीडियो

मथुराः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ पार्किंगकर्मी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पार्किंग का बताया जा रहा है. वीडियो में निजी पार्किंग के करीब 5 से 6 लोग श्रद्धालुओं पर जमकर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. मारपीट के दौरान पार्किंग कर्मी ने श्रद्धालुओं के परिजनों के सामने ही उनके कपड़े फाड़कर पूरी तरह नग्न कर दिया.

मामला राम ताल मार्ग 6 स्थित शिखर मंदिर के पास पार्किंग का बताया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर श्रद्धालुओं ने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर श्रद्धालुओं का विवाद पार्किंग कर्मियों से हो गया. इसे लेकर पार्किंग कर्मियों ने श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, श्रद्धालुओं के परिजन मदद के लिए गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन पार्किंग कर्मी लगातार श्रद्धालुओं से मारपीट करते रहे. पास में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेः आगरा में जगनेर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने की थी आत्महत्या

क्षेत्र अधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. आरोप है कि एक श्रद्धालु हैं, उनकी गाड़ी को लेकर पार्किंग वालों से विवाद हुआ था. वीडियो की जांच की गई. यह राम ताल मार्ग के एक पार्किंग की है. श्रद्धालु की तहरीर प्राप्त करके उसमें वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेः आगरा जिला जेल में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, बैरकों में चलाया तलाशी अभियान

घटना का वायरल वीडियो

मथुराः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ पार्किंगकर्मी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पार्किंग का बताया जा रहा है. वीडियो में निजी पार्किंग के करीब 5 से 6 लोग श्रद्धालुओं पर जमकर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. मारपीट के दौरान पार्किंग कर्मी ने श्रद्धालुओं के परिजनों के सामने ही उनके कपड़े फाड़कर पूरी तरह नग्न कर दिया.

मामला राम ताल मार्ग 6 स्थित शिखर मंदिर के पास पार्किंग का बताया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर श्रद्धालुओं ने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर श्रद्धालुओं का विवाद पार्किंग कर्मियों से हो गया. इसे लेकर पार्किंग कर्मियों ने श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, श्रद्धालुओं के परिजन मदद के लिए गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन पार्किंग कर्मी लगातार श्रद्धालुओं से मारपीट करते रहे. पास में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेः आगरा में जगनेर कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने की थी आत्महत्या

क्षेत्र अधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. आरोप है कि एक श्रद्धालु हैं, उनकी गाड़ी को लेकर पार्किंग वालों से विवाद हुआ था. वीडियो की जांच की गई. यह राम ताल मार्ग के एक पार्किंग की है. श्रद्धालु की तहरीर प्राप्त करके उसमें वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेः आगरा जिला जेल में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, बैरकों में चलाया तलाशी अभियान

Last Updated : Apr 9, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.