मथुरा: जनपद में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला और पुरुष एक यातायात पुलिसकर्मी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी क वर्दी फाड़ दी.
वायरल वीडियो जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वृंदावन कुछ लोग दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं को यातायात के नियम पालन करने के लिए हिदायत दी. इस पर श्रद्धालु ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर भड़क गए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने यातायात पुलिसकर्मी के साथ कहासुनी शुरू कर दी. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद उत्तेजित हुए श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने यातायात पुलिसकर्मी के साथ जमकर मारपीट की.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. बीच सड़क पर हो रहे संग्राम को देखकर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले को बमुश्किल शांत कराया. मौके पर भारी मौजूद भीड़ ने ट्रेफिक पुलिस कर्मी के साथ हो रही मारपीट को अपने मोबाइलों में कैद कर लिया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है मथुरा में होली का पर्व कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. जिसके चलते देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मथुरा पहुंचते हैं. इन दिनों होली के पर्व के चलते मथुरा में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. दूर-दराज से श्रद्धालु भक्त मथुरा पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें:VIRAL VIDEO : डीजे पर गाना बजाने को लेकर बार के अंदर जमकर बवाल, नशे में धुत युवकों के बीच मारपीट