ETV Bharat / state

नए साल की शुरुआत पर ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने मथुरा पहुंच रहे भक्त, मंदिरों में उमड़ी भीड़

मथुरा के मंदिरों में ठाकुर जी के दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त नए साल (new year 2024 Mathura) की शुरुआत ठाकुर जी के आशीर्वाद के साथ करने की इच्छा लेकर पहुंच रहे हैं.

मथुरा में नए साल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़.
मथुरा में नए साल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:11 PM IST

मथुरा में नए साल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़.

मथुरा : नए साल के पहले दिन ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना लेकर पहुंच रहे हैं. सोमवार को बांके बिहारी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर तड़के ही भक्त पहुंच गए थे. दर्शन को लेकर भक्तों में काफी उल्लास नजर आया.

मंदिरों मे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें : कान्हा की नगरी में नए साल की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में भक्त ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1, 2, 3 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रहीं हैं. हॉलिडे मनाने के लिए सैलानी कृष्ण की नगरी को पहली पसंद मान रहे हैं. पिछले कई दिनों से परिवार सदस्यों के साथ भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना और दाऊजी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं.

जिला प्रशासन ने बनाई अस्थाई पार्किंग : नए साल पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर आठ अस्थाई पार्किंग बनाई हैं. मंदिरों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं. शहर में भारी संख्या में वाहन आ जाने के कारण सड़कों पर जाम लग जाता था. जिला प्रशासन ने मंदिरों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. नए साल मनाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन मंदिरों में हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियातन पुलिस बल के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ : मिर्जापुर में नए साल पर विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मां विंध्यवासिनी के सामने श्रद्धालु पहुंचकर माथा टेक रहे हैं. दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज साल का पहला दिन है, इसलिए मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे. मां से परिवार की खुशहाली की कामना की. नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने बताया कि 2 से 3 लाख भीड़ आने के अनुमान है. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयार है. जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का काम चल रहा है. काम लगभग पूरा होने के कगार पर है.

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रहों की इस स्थिति से बनेगा अद्भुत योग, नहीं दिखेगा कोई भी ग्रहण, सभी के लिए खास है 2024

मथुरा में नए साल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़.

मथुरा : नए साल के पहले दिन ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना लेकर पहुंच रहे हैं. सोमवार को बांके बिहारी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर तड़के ही भक्त पहुंच गए थे. दर्शन को लेकर भक्तों में काफी उल्लास नजर आया.

मंदिरों मे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें : कान्हा की नगरी में नए साल की शुरुआत करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में भक्त ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1, 2, 3 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रहीं हैं. हॉलिडे मनाने के लिए सैलानी कृष्ण की नगरी को पहली पसंद मान रहे हैं. पिछले कई दिनों से परिवार सदस्यों के साथ भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना और दाऊजी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं.

जिला प्रशासन ने बनाई अस्थाई पार्किंग : नए साल पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर आठ अस्थाई पार्किंग बनाई हैं. मंदिरों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं. शहर में भारी संख्या में वाहन आ जाने के कारण सड़कों पर जाम लग जाता था. जिला प्रशासन ने मंदिरों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. नए साल मनाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन मंदिरों में हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियातन पुलिस बल के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ : मिर्जापुर में नए साल पर विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मां विंध्यवासिनी के सामने श्रद्धालु पहुंचकर माथा टेक रहे हैं. दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज साल का पहला दिन है, इसलिए मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे. मां से परिवार की खुशहाली की कामना की. नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने बताया कि 2 से 3 लाख भीड़ आने के अनुमान है. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयार है. जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का काम चल रहा है. काम लगभग पूरा होने के कगार पर है.

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रहों की इस स्थिति से बनेगा अद्भुत योग, नहीं दिखेगा कोई भी ग्रहण, सभी के लिए खास है 2024

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.