मथुरा: जिले के वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. मंदिर परिसर में दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान ठाकुर जी के साथ होली खेली. एकादशी के दिन ठाकुर जी मंदिर परिसर के चबूतरे पर चांदी के झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. चांदी की पिचकारी से मंदिर के सेवायत श्रद्धालुओं पर रंग और गुलाल उड़ाते हैं.
बड़े धूमधाम से खेली जाती है होली
ब्रज में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. ब्रज में 40 दिनों तक होली खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से ब्रज के मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाना शुरू हो जाता है. रंगभरी एकादशी के दिन विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ होली खेली जा रही है. दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने होली का जमकर आनंद उठाया.
बांके बिहारी मंदिर में पहली बार मैंने होली खेली है. हमें नहीं मालूम था कि एकादशी के दिन बांके बिहारी मंदिर में होली खेली जाती है, लेकिन आज यहां होली खेल कर मुझे बहुत अच्छा लगा. हर साल हम लोग बांके बिहारी मंदिर में होली खेलने पहुंचेंगे.
निशा, श्रद्धालु