ETV Bharat / state

नए साल का जश्न : कान्हा की नगरी मथुरा में उमड़े देसी-विदेशी भक्त तो स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता - मथुरा की खबरें

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक पाए गए अधिकतर संक्रमित जो बाहर से मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं, वे विदेशी हैं या विदेश यात्रा कर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जा रही है. संक्रमित पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं.

कान्हा की नगरी मथुरा में उमड़े देसी विदेशी भक्त स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
कान्हा की नगरी मथुरा में उमड़े देसी विदेशी भक्त स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 7:52 PM IST

मथुरा : अपने नए वर्ष की शुरूआत के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु और कान्हा के भक्त मथुरा वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं, लगातार जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग मथुरा की चिंता बढ़ने लगी है.

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक पाए गए अधिकतर संक्रमित जो बाहर से मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं, वे विदेशी हैं या विदेश यात्रा कर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जा रही है. संक्रमित पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं.

नए साल का जश्न : कान्हा की नगरी मथुरा में उमड़े देसी-विदेशी भक्त तो स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बड़े स्तर पर मथुरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सैंपलिंग कराई जा रही है. रोजाना करीब 4 हजार के आसपास एंटीजन और rt-pcr किया जा रहा है. वहीं जो केस मथुरा में निकल रहे हैं, वह 3 तरीके के हैं. इनमें एक वो जो बाहर से विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनमें संक्रमण मिल रहा है.

दूसरे केस रेंडम सैंपलिंग के हैं. रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर यह सैंपलिंग कराई जा रही है. तीसरे केस हमारे कांटेक्ट सैंपलिंग के निकल रहे हैं. नगर निगम के साथ मिलकर लगातार मथुरा वृंदावन के सभी मंदिरों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू दम हो तो राम मंदिर निर्माण रोक लो

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 35 केस दिसंबर माह में ही निकल चुके हैं. आज भी 8 नए केस निकले हैं. गुरुवार शाम मथुरा में 6 केस निकले थे. इसे मिलाकर अब तक जनपद में 35 केस हो चुके हैं.

पुलिस ने भी कसी कमर, किए पुख्ता इंतजाम

मथुरा में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारी के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने पहुंचते हैं. श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ को देख मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है.

मथुरा पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर चुकी है. वहीं, मथुरा पुलिस द्वारा हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन में श्रद्धालुओं का आगमन काफी बड़ी संख्या में हो रहा है. इसे देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के लिए वनवे की व्यवस्था की गई है.

मथुरा : अपने नए वर्ष की शुरूआत के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु और कान्हा के भक्त मथुरा वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं, लगातार जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग मथुरा की चिंता बढ़ने लगी है.

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक पाए गए अधिकतर संक्रमित जो बाहर से मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं, वे विदेशी हैं या विदेश यात्रा कर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बड़े स्तर पर सैंपलिंग कराई जा रही है. संक्रमित पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट कर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं.

नए साल का जश्न : कान्हा की नगरी मथुरा में उमड़े देसी-विदेशी भक्त तो स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बड़े स्तर पर मथुरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सैंपलिंग कराई जा रही है. रोजाना करीब 4 हजार के आसपास एंटीजन और rt-pcr किया जा रहा है. वहीं जो केस मथुरा में निकल रहे हैं, वह 3 तरीके के हैं. इनमें एक वो जो बाहर से विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनमें संक्रमण मिल रहा है.

दूसरे केस रेंडम सैंपलिंग के हैं. रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर यह सैंपलिंग कराई जा रही है. तीसरे केस हमारे कांटेक्ट सैंपलिंग के निकल रहे हैं. नगर निगम के साथ मिलकर लगातार मथुरा वृंदावन के सभी मंदिरों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू दम हो तो राम मंदिर निर्माण रोक लो

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 35 केस दिसंबर माह में ही निकल चुके हैं. आज भी 8 नए केस निकले हैं. गुरुवार शाम मथुरा में 6 केस निकले थे. इसे मिलाकर अब तक जनपद में 35 केस हो चुके हैं.

पुलिस ने भी कसी कमर, किए पुख्ता इंतजाम

मथुरा में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारी के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने पहुंचते हैं. श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ को देख मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है.

मथुरा पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर चुकी है. वहीं, मथुरा पुलिस द्वारा हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन में श्रद्धालुओं का आगमन काफी बड़ी संख्या में हो रहा है. इसे देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के लिए वनवे की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.