ETV Bharat / state

ठाकुर जी की भक्ति में रंगों से सराबोर हुए भक्त, फाग महोत्सव का लिया आनंद - Vrindavan Amrit Festival 2021

धर्म नगरी वृंदावन में आयोजित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेले में नौका विहार और फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. यमुना किनारे ठाकुर जी की भक्ति में सराबोर भक्तों ने दिव्य होली का आनंद लिया.

धर्म नगरी वृंदावन में होली महोत्सव.
धर्म नगरी वृंदावन में होली महोत्सव.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:14 AM IST

मथुरा: वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में अमृत महोत्सव का आयोजन चल रहा है. रविवार को यहां नौका विहार एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. ब्रह्मऋषि देवराह बाबा घाट पर आयोजित महोत्सव में जहां प्रभु श्रीनाथ प्यारे ने पुष्पों से सुसज्जित नौका में विराजमान होकर नौका विहार किया. वहीं नौका में सवार शरणागति परिवार के अध्यक्ष एवं भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा समेत अन्य सहयोगियों ने ठाकुरजी की प्रसादी के रूप में भक्तों के संग रंग और गुलाल की होली खेली.

भक्तों ने लिया नौका विहार व फाग महोत्सव का आनंद

इसे भी पढ़ें-बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली आज, जानिए...कैसे हुई शुरुआत

कोरोना से निजात के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना
रसिया बाबा ने बताया कि दिव्य कुंभ अमृत महोत्सव के अंतर्गत शरणागति परिवार ने भगवान श्री श्रीनाथ और गोवर्धन नाथ की नौका विहार और होली महोत्सव का आयोजन रखा है. आयोजन बहुत ही दिव्य और आनंदमय रहा. सभी भक्तों ने खूब आनंद लिया. सभी लोग आनंद में झूमते हुए होली के रस में सराबोर थे. रसिया बाबा ने प्रार्थना कर कहा कि ठाकुर जी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से बृज समेत संपूर्ण विश्व को सुरक्षित करें. ताकि सारा विश्व आनंदित और सुखी हो सके.

इसे भी देखें-यहां उड़ने लगे रंग-गुलाल, होली पर भव्य उत्सव की तैयारी शुरु

भक्तों ने लिया नौका विहार, फाग महोत्सव का आनन्द
यमुना किनारे ठाकुर जी की भक्ति में सराबोर भक्तों ने दिव्य होली का आनंद लिया. हर कोई ठाकुरजी का जयघोष करते हुए इस दिव्य आनंद का लाभ लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिया. वहीं रंग-गुलाल में सराबोर भक्त नृत्य करते हुए खूब आनन्द ले रहे थे.

मथुरा: वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में अमृत महोत्सव का आयोजन चल रहा है. रविवार को यहां नौका विहार एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. ब्रह्मऋषि देवराह बाबा घाट पर आयोजित महोत्सव में जहां प्रभु श्रीनाथ प्यारे ने पुष्पों से सुसज्जित नौका में विराजमान होकर नौका विहार किया. वहीं नौका में सवार शरणागति परिवार के अध्यक्ष एवं भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा समेत अन्य सहयोगियों ने ठाकुरजी की प्रसादी के रूप में भक्तों के संग रंग और गुलाल की होली खेली.

भक्तों ने लिया नौका विहार व फाग महोत्सव का आनंद

इसे भी पढ़ें-बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली आज, जानिए...कैसे हुई शुरुआत

कोरोना से निजात के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना
रसिया बाबा ने बताया कि दिव्य कुंभ अमृत महोत्सव के अंतर्गत शरणागति परिवार ने भगवान श्री श्रीनाथ और गोवर्धन नाथ की नौका विहार और होली महोत्सव का आयोजन रखा है. आयोजन बहुत ही दिव्य और आनंदमय रहा. सभी भक्तों ने खूब आनंद लिया. सभी लोग आनंद में झूमते हुए होली के रस में सराबोर थे. रसिया बाबा ने प्रार्थना कर कहा कि ठाकुर जी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से बृज समेत संपूर्ण विश्व को सुरक्षित करें. ताकि सारा विश्व आनंदित और सुखी हो सके.

इसे भी देखें-यहां उड़ने लगे रंग-गुलाल, होली पर भव्य उत्सव की तैयारी शुरु

भक्तों ने लिया नौका विहार, फाग महोत्सव का आनन्द
यमुना किनारे ठाकुर जी की भक्ति में सराबोर भक्तों ने दिव्य होली का आनंद लिया. हर कोई ठाकुरजी का जयघोष करते हुए इस दिव्य आनंद का लाभ लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिया. वहीं रंग-गुलाल में सराबोर भक्त नृत्य करते हुए खूब आनन्द ले रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.