ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस को भेजा नोटिस, यह है वजह - मांट थाना क्षेत्र

दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि मांट थाना क्षेत्र में हुई युवती की मौत मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है? अगर कार्रवाई नहीं की गई है तो इसका कारण स्पष्ट करें.

delhi women commission sent notice to mathura police
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:51 PM IST

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के नजदीक 16 जून को 19 वर्षीय एक युवती और उसकी मां को कोरोना संदिग्ध समझकर रोडवेज बस से नीचे उतार दिया गया, जिसके चलते युवती की कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी. वहीं अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग द्वारा मथुरा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. नोटिस में पूछा गया है कि अब तक इस मामले में दोषियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है? साथ ही अगर कार्रवाई नहीं की गई है तो इसके पीछे क्या कारण है?

मथुरा पुलिस को भेजा गया नोटिस.

दरअसल, दिल्ली के मंडावली के रहने वाले सुशील यादव निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं, जबकि उनका बेटा विपिन वहां टैक्सी चलाता है. 16 जून को विपिन ने दिल्ली से अपनी मां और बहन को रोडवेज बस से शिकोहाबाद के लिए बैठाया था. वह और उनकी पत्नी दीप्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस के पीछे-पीछे आ रहे थे. जैसे ही बस मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची तो हंसिका की अचानक से तबीयत खराब हो गई.

बस में बैठे हुए लोगों द्वारा हंसिका को कोरोना संदिग्ध बताकर आपत्ति जताई गई. लोगों की आपत्ति के बाद कंडक्टर और बस चालक द्वारा जबरन हंसिका और उसकी मां को बस से नीचे उतार दिया गया, जिसके बाद युवती की मौत हो गई.

पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था. वहीं अब दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब मांगा है कि युवती की मौत के बाद मथुरा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है ,और अगर कार्रवाई की गई है तो क्या कार्रवाई की गई है और अगर नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई है?

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर का कहना है कि बुधवार को टि्वटर के माध्यम से दिल्ली महिला आयोग से संबंधित एक पत्र प्राप्त हुआ था. इसका रिप्लाई भी किया गया है. संज्ञान में आया है कि एक युवती की मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था.

ये भी पढ़ें: विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले शहीद के पिता, हत्यारोपी को दी जाए फांसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो पत्र हमें प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तृत जांच के लिए एसपी ग्रामीण को आदेश दिए गए हैं. विस्तृत जांच होने के बाद आगे उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के नजदीक 16 जून को 19 वर्षीय एक युवती और उसकी मां को कोरोना संदिग्ध समझकर रोडवेज बस से नीचे उतार दिया गया, जिसके चलते युवती की कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी. वहीं अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग द्वारा मथुरा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. नोटिस में पूछा गया है कि अब तक इस मामले में दोषियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है? साथ ही अगर कार्रवाई नहीं की गई है तो इसके पीछे क्या कारण है?

मथुरा पुलिस को भेजा गया नोटिस.

दरअसल, दिल्ली के मंडावली के रहने वाले सुशील यादव निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं, जबकि उनका बेटा विपिन वहां टैक्सी चलाता है. 16 जून को विपिन ने दिल्ली से अपनी मां और बहन को रोडवेज बस से शिकोहाबाद के लिए बैठाया था. वह और उनकी पत्नी दीप्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस के पीछे-पीछे आ रहे थे. जैसे ही बस मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची तो हंसिका की अचानक से तबीयत खराब हो गई.

बस में बैठे हुए लोगों द्वारा हंसिका को कोरोना संदिग्ध बताकर आपत्ति जताई गई. लोगों की आपत्ति के बाद कंडक्टर और बस चालक द्वारा जबरन हंसिका और उसकी मां को बस से नीचे उतार दिया गया, जिसके बाद युवती की मौत हो गई.

पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था. वहीं अब दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब मांगा है कि युवती की मौत के बाद मथुरा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है ,और अगर कार्रवाई की गई है तो क्या कार्रवाई की गई है और अगर नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई है?

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर का कहना है कि बुधवार को टि्वटर के माध्यम से दिल्ली महिला आयोग से संबंधित एक पत्र प्राप्त हुआ था. इसका रिप्लाई भी किया गया है. संज्ञान में आया है कि एक युवती की मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था.

ये भी पढ़ें: विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले शहीद के पिता, हत्यारोपी को दी जाए फांसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो पत्र हमें प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तृत जांच के लिए एसपी ग्रामीण को आदेश दिए गए हैं. विस्तृत जांच होने के बाद आगे उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.