मथुरा: जिले में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर चोटिल कर रहे हैं. अब तक जिले में करीब 8 लोग बंदरों के हमले के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दाऊ जी का है, जहां 35 वर्षीय गिरीश कुमार के कपड़े बंदर उठाकर छत पर ले गए. गिरीश कुमार बंदरों से कपड़े छुड़ाने के लिए गया. इस दौरान छत पर से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गिरीश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बलदेव थाना क्षेत्र के दाऊजी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय गिरीश कुमार ने बुधवार की सुबह अपने घर के बाहर कपड़े सुखाए थे. इसी दौरान कुछ बंदर आए और उनके कपड़े लेकर छत पर चले गए. जब गिरीश कुमार बंदरों से कपड़े छुड़ाने के लिए पहुंचे, तो बमुश्किल गिरीश कुमार ने बंदरों से कपड़े छुड़ाए. इस दौरान नीचे आते वक्त छत से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से गिरीश कुमार गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे घटनास्थल पर ही गिरीश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई.
चीख-पुकार सुनकर परिजन आनन-फानन में दौड़कर छत पर पहुंचे और गिरीश कुमार को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने गिरीश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों की खासा दहशत है. बंदर आए दिन किसी पर भी हमला कर काट कर उन्हें चोटिल कर देते हैं और कोई भी कीमती सामान, कैसा भी सामान उठाकर भाग जाते हैं, जिनसे वापस सामान पाना बड़ा मुश्किल होता है. कई दफा शिकायत करने के बाद भी अभी तक बंदरों का कोई इंतजाम नहीं हो पाया है. इससे पहले भी बंदरों के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं.