मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में केसी घाट के समीप यमुना स्नान के दौरान डूबे फौजी का दूसरे दिन मंगलवार को शव मिल गया. मथुरा में तैनात 28 वर्षीय फौजी दिनेश सिंह सोमवार को वृंदावन में होली खेलने के लिए आए थे. होली खेलने के बाद यमुना के केसी घाट पर यमुना स्नान के लिए गए थे. यहां स्नान के दौरान वह तैरते हुए गहरे पानी में चले गए और डूब गए थे.
ये भी पढ़ें-नदी में डूबने से हुई मौत, 30 घंटे बाद शव बरामद
नहाते समय डूब गया था फौजी
बता दें कि मथुरा में आर्मी की मेडिकल कोर में तैनात 28 वर्षीय दिनेश सिंह सोमवार को वृंदावन में होली खेलने आए थे. होली खेलने के बाद वह केशीघाट पर यमुना स्नान के लिए पहुंचे. स्नान के दौरान वह तैरते हुए पैंटून पुल की तरफ चला गए और गहरे पानी में जाकर डूब गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटे तक यमुना में डूबे फौजी की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों और पुलिस की सहायता से दिनेश सिंह के शव को यमुना नदी से निकाल लिया गया.