ETV Bharat / state

रेलवे ग्राउंड में बनी कोठरी में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - मथुरा में दुष्कर्म

मथुरा जिले रेलवे ग्राउंड में बनी एक कोठरी में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
रेलवे ग्राउंड
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:08 PM IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय

मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ग्राउंड में बनी एक कोठरी में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना बारीकी से जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे का पुराना कंपाउंड है, जिसमें निर्माण चल रहा है. उसके एक नए निर्माण हुए कमरे में लगभग 17 से 18 साल की युवती का शव मिला है. प्राप्त जानकारी पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम यहां पर उपस्थित हैं. सर्वप्रथम अभी आइडेंटिफिकेशन का प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही आईडेंटिफिकेशन व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए मृत्यु का कारण पता किया जाएगा और साक्ष्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय

मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ग्राउंड में बनी एक कोठरी में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना बारीकी से जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के धौली प्याऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे का पुराना कंपाउंड है, जिसमें निर्माण चल रहा है. उसके एक नए निर्माण हुए कमरे में लगभग 17 से 18 साल की युवती का शव मिला है. प्राप्त जानकारी पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम यहां पर उपस्थित हैं. सर्वप्रथम अभी आइडेंटिफिकेशन का प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही आईडेंटिफिकेशन व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए मृत्यु का कारण पता किया जाएगा और साक्ष्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढेंः बरेली के खेत में लटका मिला किशोर का शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप

पढ़ेंः Suicide in Farrukhabad: पति से विवाद के बाद विवाहिता ने दी जान

पढ़ेंः मुख्‍तार अंसारी की सजा पर बोले कृष्णानंद के भतीजे, बाबाजी की जीरो टॉलरेंस नीति की वजह से माफिया या तो जेल में या आसमान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.