मथुरा: जनपद मथुरा के सदर बाजार थाना (Mathura Sadar Bazar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जवाहर बाग इलाके से एक 28 वर्षीय युवक का गर्दन कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार शाम से ही लापता था. काफी तलाशने के बाद भी परिजनों को युवक का कुछ पता नहीं चल सका था. सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी हुई कि युवक का शव जवाहर बाग में पड़ा है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज, मामले की जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नैना पुरम कॉलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय लाखन मंगलवार की शाम को अपने घर से दुकान से सामान लाने के लिए कहकर निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी जब लाखन घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन तलाशने के बाद भी लाखन का कुछ पता नहीं चल सका. सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि जवाहर बाग में एक गर्दन कटा शव पड़ा है, जिसका हुलिया लाखन जैसा प्रतीत हो रहा है.
इसे भी पढ़ें -मौलाना कल्बे जवाद ने दर्ज कराई वसीम रिजवी के खिलाफ FIR
शक होने पर परिजन आनन-फानन में जवाहर बाग पहुंचे, जहां शव को देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. शव लाखन का ही था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि बेरहमी से युवक की गला काटकर हत्या की गई है.
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि लाखन मंगलवार की देर शाम दुकान से कुछ सामान लेने के लिए कहकर निकला था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा. सुबह जानकारी हुई कि किसी का गर्दन कटा शव जवाहर बाग में पड़ा हुआ है और उसका हुलिया हुबहू लाखन जैसा है. पहुंचकर जब देखा गया तो शव लाखन का ही था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप