मथुरा : रेलवे ट्रैक पर वृद्ध महिला का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक के पास से गुजरते समय स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर खून से लथपथ शव देखा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
घटना जिले के राया थाना क्षेत्र के अछनेरा कासगंज रेलवे ट्रैक की है. यहां मिले वृद्ध महिला के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस का मानना है कि महिला की उम्र 60 से 65 वर्ष है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर महिला की मृत्यु हुई है.
थाना प्रभारी रमेश भारद्वाज ने बताया कि महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मृत्यू के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. महिला काफी उम्रदराज है. किसी ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है.