ETV Bharat / state

मथुरा में शादी के बाद गहने और पैसे लेकर फरार हुई बहू, अब दे रही धमकी

मथुरा में शादी के कुछ महीने बाद ससुराल से बहू गहने लेकर फरार हो गई. वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में कार्रवाई के लिए वो लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Etv Bharat
मथुरा में बहू गहने लेकर फरार
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:53 PM IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता रीता देवी

मथुराः जिले सदर बाजार थाना क्षेत्र में शादी के 9 महीने बाद बहू ससुराल से गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. रेजिमेंटल बाजार की रहने वाले पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही दुल्हन ने प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग की और ससुराल के मना करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी दौरान नवबंर में घर से सारे गहने लेकर वो फरार हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद से ही वो केस दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को पीड़त परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़िता रीता देवी ने बताया कि उनका परिवार सदर बाजार थाना के रेजिमेंटल बाजार में रहता है. कुछ माह पूर्व आगरा के रहने वाले कुछ लोग उसके बेटे हेमंत कुमार से शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों परिवारों में रिश्ता तय हो गया और आगरा की रहने वाली निशा राजपूत से 4 फरवरी को बेटे हेमंत की शादी हो गई.

पीड़िता महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों तक तो परिवार में सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन इसके बाद निशा प्रॉपर्टी में हिस्से और लाखों रुपये की मांग करने लगी. उसने ससुराल के लोगों से अभद्रता करने के साथ ही मारपीट भी की और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी बीच 9 नवंबर को मौका देख वह अचानक ससुराल से गहने पैसे लेकर फरार हो गई. इस दौरान जब उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. वहीं, मामले में अभी तक निशा और उसके परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. निशा और उसके परिजनों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और पैसों के लालच में परिवार के सारे गहने लेकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ेंः आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर गैंगरेप, 3 घंटे तक 3 लड़कों ने की युवती से दरिंदगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची पीड़िता रीता देवी

मथुराः जिले सदर बाजार थाना क्षेत्र में शादी के 9 महीने बाद बहू ससुराल से गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. रेजिमेंटल बाजार की रहने वाले पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही दुल्हन ने प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग की और ससुराल के मना करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी दौरान नवबंर में घर से सारे गहने लेकर वो फरार हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद से ही वो केस दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को पीड़त परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़िता रीता देवी ने बताया कि उनका परिवार सदर बाजार थाना के रेजिमेंटल बाजार में रहता है. कुछ माह पूर्व आगरा के रहने वाले कुछ लोग उसके बेटे हेमंत कुमार से शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों परिवारों में रिश्ता तय हो गया और आगरा की रहने वाली निशा राजपूत से 4 फरवरी को बेटे हेमंत की शादी हो गई.

पीड़िता महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों तक तो परिवार में सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन इसके बाद निशा प्रॉपर्टी में हिस्से और लाखों रुपये की मांग करने लगी. उसने ससुराल के लोगों से अभद्रता करने के साथ ही मारपीट भी की और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसी बीच 9 नवंबर को मौका देख वह अचानक ससुराल से गहने पैसे लेकर फरार हो गई. इस दौरान जब उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. वहीं, मामले में अभी तक निशा और उसके परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. निशा और उसके परिजनों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और पैसों के लालच में परिवार के सारे गहने लेकर फरार हो गई.

ये भी पढ़ेंः आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर गैंगरेप, 3 घंटे तक 3 लड़कों ने की युवती से दरिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.