ETV Bharat / state

मथुरा में सजा गणेश चतुर्थी का बाजार, नहीं हो रही बिक्री

यूपी के मथुरा में तीन दिन बाद गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिले में कई दुकानें गणेश प्रतिमाओं से सजी हुई हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते दुकानों पर ग्राहक न आने से दुकानदार मायूस हैं.

etv bharat
मथुरा में सजा गणेश चतुर्थी का बाजार.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:09 PM IST

मथुरा: देश में तीन दिन बाद गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन जनपद अनलॉक होने के बाद भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. गणेश प्रतिमा को लेकर बाजार सजे हुए हैं. दुकानों पर ग्राहक न आने से दुकानदार मायूस हैं. पिछले साल के मुताबिक इस साल दुकानदारों ने गणेश प्रतिमा की कीमत कम रखी है, फिर भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

मथुरा में सजा गणेश चतुर्थी का बाजार.

शहर के अंता पाड़ा क्षेत्र में दर्जनों दुकानें गणेश प्रतिमाओं से सजी हुई हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते दुकानों पर ग्राहक न आने से दुकानदार मायूस हैं. हर साल गणेश चतुर्थी के समय इन दुकानदारों की अच्छी सेल हुआ करती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते गणेश प्रतिमाओं की बिक्री नहीं हो रही है. दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए गणेश प्रतिमाओं की कीमत कम रखी है, लेकिन फिर भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

दुकानदार देवी राम ने कहा कोविड-19 के चलते इस बार दुकानों पर ग्राहक नहीं हैं. गणेश चतुर्थी पर्व पर हर साल अच्छी बिक्री हो जाती थी, लेकिन इस बार ग्राहक न होने से जो प्रतिमाएं हम लोगों ने तैयार की हैं, उनका उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले साल 3 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा को पंद्रह सौ रुपये में बेची थी, लेकिन इस बार आठ सौ रुपये में खरीदने के लिए भी कोई ग्राहक तैयार नहीं है.

दुकानदार रामकिशोर ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर कई प्रकार की सुंदर गणेश प्रतिमाएं तैयार की गई थीं. सोचा कि इस बार बिक्री अच्छी होगी, लेकिन कोविड-19 के चलते कोई ग्राहक बाजार में निकलने को तैयार नहीं है, जिससे सबको अपनी आजीविका चलाने में काफी दिक्कत आ रही है.

मथुरा: देश में तीन दिन बाद गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन जनपद अनलॉक होने के बाद भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. गणेश प्रतिमा को लेकर बाजार सजे हुए हैं. दुकानों पर ग्राहक न आने से दुकानदार मायूस हैं. पिछले साल के मुताबिक इस साल दुकानदारों ने गणेश प्रतिमा की कीमत कम रखी है, फिर भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

मथुरा में सजा गणेश चतुर्थी का बाजार.

शहर के अंता पाड़ा क्षेत्र में दर्जनों दुकानें गणेश प्रतिमाओं से सजी हुई हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते दुकानों पर ग्राहक न आने से दुकानदार मायूस हैं. हर साल गणेश चतुर्थी के समय इन दुकानदारों की अच्छी सेल हुआ करती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते गणेश प्रतिमाओं की बिक्री नहीं हो रही है. दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए गणेश प्रतिमाओं की कीमत कम रखी है, लेकिन फिर भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

दुकानदार देवी राम ने कहा कोविड-19 के चलते इस बार दुकानों पर ग्राहक नहीं हैं. गणेश चतुर्थी पर्व पर हर साल अच्छी बिक्री हो जाती थी, लेकिन इस बार ग्राहक न होने से जो प्रतिमाएं हम लोगों ने तैयार की हैं, उनका उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले साल 3 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा को पंद्रह सौ रुपये में बेची थी, लेकिन इस बार आठ सौ रुपये में खरीदने के लिए भी कोई ग्राहक तैयार नहीं है.

दुकानदार रामकिशोर ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर कई प्रकार की सुंदर गणेश प्रतिमाएं तैयार की गई थीं. सोचा कि इस बार बिक्री अच्छी होगी, लेकिन कोविड-19 के चलते कोई ग्राहक बाजार में निकलने को तैयार नहीं है, जिससे सबको अपनी आजीविका चलाने में काफी दिक्कत आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.