मथुरा : जनपद के सदर बाजार थाना इलाके में सीआरपीएफ जवान का शव (CRPF Jawan Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मृतक जवान की पहचान दुष्यंत मोहन गौतम निवासी सुरीर जनपद मथुरा के रहने वाले के तौर पर की.
दुष्यंत मोहन पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित था. सदर बाजार थाना इलाके के डेयरी फॉर्म हाउस में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक दुष्यंत एएसआई रेडियो ऑपरेटर के पद पर पिछले ढाई साल से तैनात था. डेंगू से पीड़ित होने की वजह से उसने विभाग में छुट्टी के लिए आवेदन भी अपने उच्च अधिकारियों को दिया था. गुरुवार की दोपहर के बाद दुष्यंत डेयरी फॉर्म हाउस में निजी काम से गया था, तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
मृतक दुष्यंत के परिजनों ने बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से मथुरा में कार्यरत है. इससे पहले वह छत्तीसगढ़ और श्रीनगर में भी तैनात रह चुका था. पिछले कई दिनों से डेंगू बीमारी की चपेट में होने की वजह से उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली थी और वह लगातार ड्यूटी कर रहा था.
इस बारे में एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि डेयरी फॉर्म के पास से सीआरपीएफ जवान का शव बरामद होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि आखिर दुष्यंत गौतम की मौत कैसे हुई थी.
इसे भी पढ़ें - धारदार हथियार से वार कर किसान की हत्या