मथुरा: जनपद में 8 सिंतबर को जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहा स्थित सहकारी बैंक के कैश काउंटर से दस लाख रुपए लेकर बदमाश चंपत हो गए थे. ये पैसे शाखा प्रबंधक ने खाताधारकों को देने के लिए मुख्यालय से मंगाए थे. यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग था. रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी प्रशांत उर्फ गिलकी को शहीद मूर्ति गांव चौमुहा के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से बैंक से चोरी किए गए रुपयों में 9 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. पुलिस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत 8 सितंबर को सहकारी बैंक में के कैश काउंटर से 10 लाख की चोरी हुई थी. चोरी का सीसीटीवी फुटेज था. इस घटना में रविवार को थाना जैंत पुलिस को सफलता मिली है. इस घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त के पास से 9 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.इस घटना के खुलासे के लिए थाना जैंत पुलिस, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम काफी समय से लगी हुई थी.
यह भी पढे़ं: सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार