ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन से कुलियों के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट - कुली को नहीं मिल रहा काम

कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर तैनात कुलियों के परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है. जंक्शन पर तैनात कुलियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

रेलवे परिसर में बैठे कुली
रेलवे परिसर में बैठे कुली
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 10:54 AM IST

मथुरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देशभर में छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग के लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान ढोकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले कुलियों के सामने अब दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.

इन मुश्किल भरे दिनों में कुलियों की आमदनी तो ठप पड़ ही गई है. उन्हें सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. इन्हीं समस्याओं को लेकर मथुरा जंक्शन पर तैनात कुलियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

कुलियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

मथुरा जंक्शन पर कुल 114 रजिस्टर्ड कुली कार्यरत हैं. जबसे लॉकडाउन लागा तब से जंक्शन पर यात्री नहीं आए हैं. इस कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद भी कुलियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते कुलियों ने रोजगार के लिए प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

कुलियों का कहना है कि शासन द्वारा उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए. मथुरा जंक्शन मौजूद कुली लखन लाल ने बताया कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन कुलियों के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया. लखन ने कहा कि हम सरकार से गुहार लगाना चाहते हैं कि कुलियों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता या राहत पैकेज की घोषणा की जाए.

मथुरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देशभर में छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग के लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान ढोकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले कुलियों के सामने अब दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.

इन मुश्किल भरे दिनों में कुलियों की आमदनी तो ठप पड़ ही गई है. उन्हें सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. इन्हीं समस्याओं को लेकर मथुरा जंक्शन पर तैनात कुलियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

कुलियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

मथुरा जंक्शन पर कुल 114 रजिस्टर्ड कुली कार्यरत हैं. जबसे लॉकडाउन लागा तब से जंक्शन पर यात्री नहीं आए हैं. इस कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद भी कुलियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते कुलियों ने रोजगार के लिए प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

कुलियों का कहना है कि शासन द्वारा उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए. मथुरा जंक्शन मौजूद कुली लखन लाल ने बताया कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन कुलियों के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया. लखन ने कहा कि हम सरकार से गुहार लगाना चाहते हैं कि कुलियों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता या राहत पैकेज की घोषणा की जाए.

Last Updated : Jun 4, 2020, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.