मथुराः थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत मुकुंद विहार कॉलोनी में सोडा फैक्ट्री के मालिक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए फैक्ट्री के चौकीदार को हिरासत में ले लिया है. वहीं गुस्साए परिजनों ने सारे व्यापारियों के साथ मिल कर होली गेट पर शव रख प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत किया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
क्या है मामला-
- थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक सोडा फैक्ट्री के मालिक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.
- पुलिस ने पूछताछ के लिए फैक्ट्री के चौकीदार को हिरासत में लिया है.
- वहीं व्यापारी की हत्या से नराज व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
- व्यापारियों ने कहा कि जिले में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
- इसके चलते अब व्यापारी को ही अपने सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा.
- प्रशासन के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को शांत कराया.