ETV Bharat / state

Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग - mewat nuh violence

हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

अमित जैन ने बताया
अमित जैन ने बताया
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 10:25 PM IST

अमित जैन ने बताया.

लखनऊ (यूपी डेस्क): हरियाणा के नूंह में बजरंग दल संगठन द्वारा 31 जुलाई निकाली जा रही अभिषेक गंगाजल यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जहां अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा और बवाल के बाद उत्तर प्रदेश में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बुधवार को प्रदेश के कई जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

मथुरा में हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनीः इसी कड़ी में हरियाणा राज्य से सटे मथुरा जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि बजरंग दल के साथ नूहं में हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.



मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध: इसी तरह सहारानपुर में मेवात-नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के शाकंभरी तिराहे पर एकत्र हुए. जहां विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.

बुलंदशहर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन: इसी तरह बुलंदशहर में काले आम पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

साधु-संतों ने आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग कीः नूंह हिंसा को लेकर भारी संख्या में साधु-संत मथुरा एसएसपी कार्यालय पहुंचे. साधु-संतों महंत फूलडोल महाराज के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए 5 दिन का समय दिया. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. साधु संतों ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही चिह्नि कर उनका एनकाउंटर किया जाए. हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाए. संतों ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदू सम्राट हिंदू हृदय हैं. प्रदेश में हिंदू हो या मुसलमान गलत करने वालों के घरों पर सीएम ने बुलडोजर चलाकर उसका जवाब दिया है. इसी तरह हरियाणा के सीएम को जिन लोगों ने हिंदुओं को मारा, मकान, दुकान और गाड़ियों को जलाया गया है. ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

आतंकवाद का पुतला फूंका: संभल के सदर क्षेत्र में स्थित शंकर कॉलेज चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला फूंका. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. विहिप के जिलाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने कहा कि नूंह में बृज मंडल की यात्रा पर जिहादी मानसिकता के लोगों ने गोलियां चलाकर पत्थर फेंकेते हुए पेट्रोल बम चलाया है. लेकिन मुहर्रम के त्योहार में किसी भी हिन्दू ने कोई पत्थर नहीं फेंका. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मृतक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एक-एक करोड़ का मुआवजा और घायलों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका.

आतंकवाद फैलाने वालों का पुतला दहन: मिर्जापुर जनपद में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरहट्टी चौराहे पर पहुंचकर आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ पुतला दहन कर किया. इसके बाद जिला अध्यक्ष ने अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सौंपा ज्ञापन.

फतेहपुर में हिंदू संगठन आग बबूला: फतेहपुर नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्रिया की प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी. साथ ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और घायलों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना.

आगरा के एमजी रोड पर विरोध प्रदर्शन: जनपद में नूंह हिंसा को लेकर जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी हाथों में भगवा झंडा लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान संगठन के लोगों ने डीएम कार्यलय के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप के पदाधिकारी सुनील पराशर ने बताया कि ब्रज मंडल के जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों ने जिस तरीके से पत्थर और बम बरसाए हैं. उसे विश्व हिंदू परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा.

नूह हिंसा को लेकर कानपुर में प्रदर्शनः कानपुर नगर के फूलबाग चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी ,सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम और जय श्रीराम के नारे लगाए. वहीं बजरंग दल के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि एक शोभायात्रा पर जेहादियों द्वारा साजिश करके पथराव कर हिंसा की गई. इससे हिंदू समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा वह भी शांत बैठने वाले लोग नहीं हैं. इतिहास-इतिहास को ही दोहराता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मौके पर कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई थी. लेकिन लोगों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया.

बहराइच में वीएचपी और बजरंदल का विरोध प्रदर्शन: जनपद में नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव गुप्ता और विहिप जिलाध्यक्ष तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी एकत्रित हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति हरियाणा सरकार को निर्देश दें. जिससे इन उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्राइवेट और सरकारी नुकसान की भरपाई भी कराई जाए. आए दिन देश के किसी ना किसी हिस्से में धार्मिक कार्यक्रम पर पथराव किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें- Haryana Violence: '.. साद को अगले दिन बिहार आना था'.. गुरुग्राम की मस्जिद में सीतामढ़ी के इमाम की हत्या, पिता बोले- 'मुझे न्याय चाहिए'

यह भी पढ़ें- चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अमित जैन ने बताया.

लखनऊ (यूपी डेस्क): हरियाणा के नूंह में बजरंग दल संगठन द्वारा 31 जुलाई निकाली जा रही अभिषेक गंगाजल यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जहां अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा और बवाल के बाद उत्तर प्रदेश में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बुधवार को प्रदेश के कई जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

मथुरा में हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनीः इसी कड़ी में हरियाणा राज्य से सटे मथुरा जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि बजरंग दल के साथ नूहं में हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.



मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध: इसी तरह सहारानपुर में मेवात-नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के शाकंभरी तिराहे पर एकत्र हुए. जहां विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.

बुलंदशहर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन: इसी तरह बुलंदशहर में काले आम पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

साधु-संतों ने आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग कीः नूंह हिंसा को लेकर भारी संख्या में साधु-संत मथुरा एसएसपी कार्यालय पहुंचे. साधु-संतों महंत फूलडोल महाराज के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए 5 दिन का समय दिया. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. साधु संतों ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही चिह्नि कर उनका एनकाउंटर किया जाए. हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाए. संतों ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदू सम्राट हिंदू हृदय हैं. प्रदेश में हिंदू हो या मुसलमान गलत करने वालों के घरों पर सीएम ने बुलडोजर चलाकर उसका जवाब दिया है. इसी तरह हरियाणा के सीएम को जिन लोगों ने हिंदुओं को मारा, मकान, दुकान और गाड़ियों को जलाया गया है. ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

आतंकवाद का पुतला फूंका: संभल के सदर क्षेत्र में स्थित शंकर कॉलेज चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला फूंका. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. विहिप के जिलाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने कहा कि नूंह में बृज मंडल की यात्रा पर जिहादी मानसिकता के लोगों ने गोलियां चलाकर पत्थर फेंकेते हुए पेट्रोल बम चलाया है. लेकिन मुहर्रम के त्योहार में किसी भी हिन्दू ने कोई पत्थर नहीं फेंका. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मृतक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एक-एक करोड़ का मुआवजा और घायलों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका.

आतंकवाद फैलाने वालों का पुतला दहन: मिर्जापुर जनपद में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरहट्टी चौराहे पर पहुंचकर आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ पुतला दहन कर किया. इसके बाद जिला अध्यक्ष ने अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सौंपा ज्ञापन.

फतेहपुर में हिंदू संगठन आग बबूला: फतेहपुर नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्रिया की प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी. साथ ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और घायलों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना.

आगरा के एमजी रोड पर विरोध प्रदर्शन: जनपद में नूंह हिंसा को लेकर जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सामूहिक रूप से धरना दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी हाथों में भगवा झंडा लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान संगठन के लोगों ने डीएम कार्यलय के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप के पदाधिकारी सुनील पराशर ने बताया कि ब्रज मंडल के जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों ने जिस तरीके से पत्थर और बम बरसाए हैं. उसे विश्व हिंदू परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा.

नूह हिंसा को लेकर कानपुर में प्रदर्शनः कानपुर नगर के फूलबाग चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी ,सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम और जय श्रीराम के नारे लगाए. वहीं बजरंग दल के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि एक शोभायात्रा पर जेहादियों द्वारा साजिश करके पथराव कर हिंसा की गई. इससे हिंदू समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा वह भी शांत बैठने वाले लोग नहीं हैं. इतिहास-इतिहास को ही दोहराता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मौके पर कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई थी. लेकिन लोगों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया.

बहराइच में वीएचपी और बजरंदल का विरोध प्रदर्शन: जनपद में नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव गुप्ता और विहिप जिलाध्यक्ष तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी एकत्रित हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति हरियाणा सरकार को निर्देश दें. जिससे इन उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्राइवेट और सरकारी नुकसान की भरपाई भी कराई जाए. आए दिन देश के किसी ना किसी हिस्से में धार्मिक कार्यक्रम पर पथराव किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें- Haryana Violence: '.. साद को अगले दिन बिहार आना था'.. गुरुग्राम की मस्जिद में सीतामढ़ी के इमाम की हत्या, पिता बोले- 'मुझे न्याय चाहिए'

यह भी पढ़ें- चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 2, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.