ETV Bharat / state

22 वर्षों से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, डैकती के बाद की थी ड्रावर की हत्या

यूपी के मथुरा में पुलिस ने 22 वर्षों से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:11 PM IST

मथुरा: थाना फरह एवं स्वाट टीम ने हत्या सहित डकैती के मुकदमे में 22 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर आगरा मथुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश बिहार निवासी विकास ने वर्ष 2000 में 12 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एलईडी रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशन आदि चीजें भरी हुई थी. बदमाशों द्वारा ट्रक चालक की हत्या कर उसके शव को फेंक कर ट्रक को लूट लिया था. घटना को अंजाम देने वाले 12 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षों से लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मथुरा की स्वाट टीम एवं थाना फरह पुलिस ने साढ़े 22 वर्षों से फरार अपराधी विकास को गिरफ्तार किया है. यह डकैती और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. विकास मूलतः जनपद सारंग बिहार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें कुल 13 अभियुक्त शामिल थे. ड्राइवर को मार कर के यह लोग रेफ्रिजरेटर और एलईडी लूटकर फरार हो गए थे. यह घटना उस समय वर्कआउट हुई थी. वारदात में शामिल जो 12 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया था. सिर्फ विकास उसी समय से फरार चल रहा था. इस बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जा रहा है. ट्रायल की मॉनिटरिंग करके बदमाश विकास को कठोरतम सजा दिलाने का पुलिस प्रयास करेगी.

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर बदमाशों ने की 20 मिनट तक लूटपाट, सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप



मथुरा: थाना फरह एवं स्वाट टीम ने हत्या सहित डकैती के मुकदमे में 22 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर आगरा मथुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश बिहार निवासी विकास ने वर्ष 2000 में 12 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एलईडी रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशन आदि चीजें भरी हुई थी. बदमाशों द्वारा ट्रक चालक की हत्या कर उसके शव को फेंक कर ट्रक को लूट लिया था. घटना को अंजाम देने वाले 12 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षों से लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मथुरा की स्वाट टीम एवं थाना फरह पुलिस ने साढ़े 22 वर्षों से फरार अपराधी विकास को गिरफ्तार किया है. यह डकैती और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. विकास मूलतः जनपद सारंग बिहार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें कुल 13 अभियुक्त शामिल थे. ड्राइवर को मार कर के यह लोग रेफ्रिजरेटर और एलईडी लूटकर फरार हो गए थे. यह घटना उस समय वर्कआउट हुई थी. वारदात में शामिल जो 12 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया था. सिर्फ विकास उसी समय से फरार चल रहा था. इस बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जा रहा है. ट्रायल की मॉनिटरिंग करके बदमाश विकास को कठोरतम सजा दिलाने का पुलिस प्रयास करेगी.

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर बदमाशों ने की 20 मिनट तक लूटपाट, सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.