मथुराः जिला कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर चोरी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास घटना में प्रयोग किए गए सामान, तंमचा और कारतूस भी बरामद किया है.
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के डैंपियर में स्थित पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर पर 12 जुलाई की रात को चोरी हुई थी. चोरों न कैश और जेवरात पर हाथ साफ किया था. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस अभियुक्तों की तलाश में थी. एसओजी और कोतवाली पुलिस की घटना के खुलासे में लगी हुई थी. इसी दौरान मंगलवार को टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक टेंपो से निकलने वाले हैं.
सूचना के आधार पर टीम ने उनकी घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम फायरिंग कर दी. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश सतीश (पानीपत) और भोला (जमुनापार) घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी. इसके साथ ही पुलिस ने उनके दो अन्य साथी रोहित और गब्बर को भी गिरफ्तार कर लिया, जो जमुनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
एसपी सिटी के अनुसार, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल टेंपो, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के 3.5 लाख नगद और करीब 25 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद किये हैं. पुलिस पूछताछ में चोरों ने कुछ अन्य चोरी की भी बात स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Watch: बीजेपी नेता के घर से कैश और जेवरात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात