मथुरा: सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया ग्राम पंचायत में दो पक्षों में जमकर चली लाठी-डंडे और गोली में 10 लोगों की हत्या हो गई थी. वहीं 26 लोग घायल हो गए थे. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
- सोनभद्र में हुए नरसंहार के विरोध में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हाईकोर्ट के वर्तमान जज से सोनभद्र नरसंहार मामले की जांच कराई जाए.
- मृतकों को 50 लाख मुआवजा और घायलों को पांच लाख मुआवजा दिया जाए.
- सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि भूमि सुधार आयोग बनाया जाना चाहिए ताकि भूमि का विपस्थापन सही तरीके से हो सके.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो लोग जमीन बोते और जोतते आए हैं उनको स्वाभाविक अधिकार मिलना चाहिए.