मथुरा: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 50 में पार्षद रश्मि शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ घर-घर जाकर लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया. साथ ही बचाव के उपाय और सावधानियां बरतने के तरीके भी बताए.
इसके अलावा उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह अपने घरों में सुरक्षित हैं. सरकार उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति निरंतर प्रयासरत है और लगातार उनके लिए काम कर रही है.
नोवल कोरोना वायरस संक्रमण भारत में अपने पैर पसार कर कई लोगों की जान ले चुका है और कई लोगों को संक्रमित कर चुका है. इसके फैलाव को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिससे कि इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके.
घरों में रहने की अपील
सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहे. मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं को प्रशासन प्रयास कर रहा है कि लोगों के घरों तक पहुंचाया जाए.