मथुरा : साल 2020 में जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण ने विश्व के लगभग हर देश को अपना शिकार बनाया. कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई. वहीं नए वर्ष में कोरोना की वैक्सीन लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आई है. इसको लेकर शासन और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कान्हा की नगरी मथुरा में फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण नियंत्रण में नजर आ रहा है.
फिलहाल नियंत्रण में है कोरोना संक्रमण की दर
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति पहले की अपेक्षा काफी नियंत्रण में है. हमारे यहां केस काफी कम निकल रहे हैं. कोविड-19 का नया ब्रिटेन स्ट्रेन आया है, उसको लेकर भी हमारा विभाग सतर्क है. जो भी सूचना है, हमें एयरपोर्ट के माध्यम से आती है, उन लोगों की हम बराबर सैंपलिंग करा रहे हैं और उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हम उन पर नजर बनाए हुए हैं. अब तक जनपद में 109 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में हमारे यहां 6700 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और जनपद में फिलहाल एक्टिव केस काफी कम है. केवल दो सौ के आसपास एक्टिव केस हैं.
उम्मीद की किरण लेकर आया है नया वर्ष
भारत में नया साल उम्मीद की किरण लेकर आया है. वर्ष 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया था. लेकिन वर्ष 2021 में नया साल उम्मीद की एक किरण लेकर आया है. इसी वर्ष कोरोना की वैक्सीन जल्द ही लोगों तक पहुंच जाएगी, जिसके चलते संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा. वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में भी अब कोरोनावायरस संक्रमण काफी नियंत्रण में दिखाई दे रहा है. काफी कम केस जनपद में सामने आ रहे हैं.