मथुरा: शहर के होली गेट पर करवाचौथ को लेकर दुकानों पर कई प्रकार के करवे सजे रखे हुए हैं. लेकिन दुकानों पर ग्राहक न पहुंचने से दुकानदार मायूस हैं. एक तो कोरोना की मार दूसरे बेरोजगारी के चलते दुकानों पर खरीदारी नहीं हो रही है. कोरोना की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा है. इससे त्यौहार के अवसर पर भी दुकानों पर बिक्री नहीं हो रही है.
शहर के हृदय स्थल होली गेट पर करवा चौथ के त्यौहार को लेकर इस बार बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोविड-19 और बेरोजगारी के चलते दुकानों पर खरीदारी नहीं हो रही है. करवा चौथ का सामान महंगा होने के कारण भी लोग खरीदारी नहीं कर रहे है. लोगों की डिमांड पर बाजार में कई प्रकार के करवे दुकानों पर रखे हुए हैं, लेकिन दुकानों पर कई घंटों से बिक्री नहीं हो पा रही है. मिट्टी से बने हुए करवे, चीनी के करवे, छलनी थाली कई प्रकार का सामान दुकानों पर उपलब्ध हैं.
दुकानदार भगवान सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में बिक्री नहीं हो पा रही है. वैश्विक महामारी के चलते लोगों के रोजगार खत्म हो गए. लोगों के पास पैसा नहीं है, जिसके चलते लोग बाजार में खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. करवा चौथ को लेकर कई प्रकार के करवे दस रुपये से लेकर चालीस रुपये तक के हैं, लेकिन ग्राहक चालीस रुपये का करवा बीस रुपये में खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं एक अन्य दुकानदार आशु ने बताया कि पिछले कई घंटों से दुकान पर बिक्री नहीं हुई है. कोरोना वायरस के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.