मथुरा: जनपद में पटाखे फोड़ने के विवाद को लेकर पड़ोंसियों ने एक दंपति को जमकर पीटा, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
विवाद में पति-पत्नी घायल
घटना हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला कुआं बाजना मोहल्ले की है. यहां 40 वर्षीय लोकेंद्र और उनकी पत्नी मंजू को पड़ोस में रहने वाले देवी सिंह और उसके परिवार ने पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर पिटाई कर दी. दरअसल कुछ दिन पूर्व लोकेंद्र के पुत्र 14 वर्षीय पंकज और 13 वर्षीय कृष्णा ने पटाखे चलाए थे, जिसके कारण देवी सिंह की टीन शेड टूट गई. टीन शेड टूटने को लेकर बुधवार को देवी सिंह और लोकेंद्र के परिवार में कहासुनी हो गई.
इसे भी पढ़ें - एमपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से यूपी की चार महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल
कहासुनी में विवाद इतना बढ़ गया कि देवी सिंह और उनके परिवार ने मिलकर लोकेंद्र और उसकी पत्नी मंजू की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.