मथुरा: जिले में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने सख्त तरीका अपनाया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि नियमों के उल्लंघन पर तुरंत सूचना दें.
चौराहों पर पुलिस बल तैनात
मथुरा पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. केवल मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ही वाहनों का आवागमन हो रहा है. पुलिस का कहना है कि जो लोग समझाने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई भी की जा रही है.
पुलिस ने जारी किया नंबर
जिले के आला अधिकारी पूरे जनपद में समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. पुलिस ने कंट्रोल रूम नंबर 7839003402 जारी कर लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी किसी भी समय अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ दिखाई देता है, तो सूचना कंट्रोल रूम में दे सकते हैं.