ETV Bharat / state

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा नहीं जन विश्वासघात यात्रा है: कांग्रेस - congress party targeted bjp

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं. कृष्ण की नगरी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा आज से शुरू करने जा रही है. यात्रा का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सहित पार्टी के बड़े नेता मथुरा पहुंचेंगे. वहीं इस यात्रा पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को जन विश्वासघात यात्रा बताया है.

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा नहीं जन विश्वासघात यात्रा है: कांग्रेस
बीजेपी की जन विश्वास यात्रा नहीं जन विश्वासघात यात्रा है: कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:23 AM IST

मथुरा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीने शेष बचे हुए हैं. राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए जिलों में यात्राएं निकाल रही हैं. वहीं 19 दिसंबर यानी आज से भारतीय जनता पार्टी कृष्ण की नगरी से जन विश्वास यात्रा निकालने जा रही है. दूसरी ओर राहुल गांधी अमेठी में पद यात्रा निकाल रहे हैं. जबकि 21 दिसंबर को समाजवादी पार्टी विजय यात्रा निकाल रही है. इन सबके बीच कांग्रेस बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पर करारा प्रहार किया है, कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को जन विश्वासघात यात्रा बताया है.



कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, तब पार्टियां अपना अपना वोट बढ़ाने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम करती हैं. कांग्रेस ने भी यात्राएं पहले ही निकाल दी, भारतीय जनता पार्टी लकीर पीट रही है. इनकी जन विश्वास यात्रा नहीं जन विश्वासघात यात्रा है. उन्होंने 5 साल में जनता के साथ जो विश्वासघात किया है, जुमलेबाजी की है. झूठ बोला है. विकास के नाम पर शून्य हैं. आज महंगाई सातवें आसमान पर है. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, किसान परेशान हैं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो या बीजेपी की विश्वासघात यात्रा है.

कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर



कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल वाले सरकार के प्रस्ताव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह तो बीजेपी का एक नया जुमला है. लड़कियां तो बेटियां हैं उनको पढ़ने लिखने देना चाहिए. अधिकतर लड़कियों की शादी 21 साल की उम्र में भी नहीं होती है, वो पढ़ाई लिखाई और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. इस तरह की कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए. यह तो केवल एक चुनावी स्टंट है. प्रियंका गांधी को देखकर भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक रही है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका का रायबरेली दौरा आज, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'

पांच सीटों में चार पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि जनपद की पांच विधानसभा सीट मथुरा वृंदावन, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट सीटों में से चार सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि मांट विधानसभा सीट पर बीएसपी विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा पिछले 40 वर्षों से हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का प्रयास करेगी. क्योंकि मथुरा वृंदावन सीट से बीजेपी विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं, तो वहीं छाता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीने शेष बचे हुए हैं. राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए जिलों में यात्राएं निकाल रही हैं. वहीं 19 दिसंबर यानी आज से भारतीय जनता पार्टी कृष्ण की नगरी से जन विश्वास यात्रा निकालने जा रही है. दूसरी ओर राहुल गांधी अमेठी में पद यात्रा निकाल रहे हैं. जबकि 21 दिसंबर को समाजवादी पार्टी विजय यात्रा निकाल रही है. इन सबके बीच कांग्रेस बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पर करारा प्रहार किया है, कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को जन विश्वासघात यात्रा बताया है.



कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, तब पार्टियां अपना अपना वोट बढ़ाने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम करती हैं. कांग्रेस ने भी यात्राएं पहले ही निकाल दी, भारतीय जनता पार्टी लकीर पीट रही है. इनकी जन विश्वास यात्रा नहीं जन विश्वासघात यात्रा है. उन्होंने 5 साल में जनता के साथ जो विश्वासघात किया है, जुमलेबाजी की है. झूठ बोला है. विकास के नाम पर शून्य हैं. आज महंगाई सातवें आसमान पर है. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, किसान परेशान हैं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो या बीजेपी की विश्वासघात यात्रा है.

कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर



कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल वाले सरकार के प्रस्ताव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह तो बीजेपी का एक नया जुमला है. लड़कियां तो बेटियां हैं उनको पढ़ने लिखने देना चाहिए. अधिकतर लड़कियों की शादी 21 साल की उम्र में भी नहीं होती है, वो पढ़ाई लिखाई और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं. इस तरह की कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए. यह तो केवल एक चुनावी स्टंट है. प्रियंका गांधी को देखकर भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक रही है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका का रायबरेली दौरा आज, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'

पांच सीटों में चार पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि जनपद की पांच विधानसभा सीट मथुरा वृंदावन, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट सीटों में से चार सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि मांट विधानसभा सीट पर बीएसपी विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा पिछले 40 वर्षों से हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का प्रयास करेगी. क्योंकि मथुरा वृंदावन सीट से बीजेपी विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं, तो वहीं छाता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.