ETV Bharat / state

पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही बीजेपी सरकार : अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू पहुंचे मथुरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसे किसानों से कोई मतलब नहीं है.

ajay kumar lallu reached mathura
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:34 PM IST

मथुरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को गोवर्धन तहसील के ऊंचा गांव और बलदेव ब्लॉक के अवेरनी चौराहे पर न्याय पंचायत बैठक कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं. वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब तक किसान विरोधी सरकार कृषि बिल को वापस नहीं ले लेती, तब तक हम किसानों के साथ खड़े हैं. विधानसभा में भी कृषि बिल को लेकर हम आवाज उठाते रहेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.
2021 जनवरी तक लक्ष्य को पूरा करना
प्रियंका गांधी के निर्देशन में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत की इकाइयों के गठन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गांव-गांव जाकर न्याय पंचायत बैठक का आयोजन कर रहे हैं. जनवरी 2021 तक 60 हजार गांव में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत की इकाइयों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश में गुंडागर्दी, जंगलराज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी, जंगलराज और महंगाई चरम पर है. किसान आत्महत्या कर रहा है. बेरोजगार नौजवान घूम रहा है, लेकिन प्रदेश और केंद्र की सरकार तो पूंजीपतियों की सरकार है. इसे किसानों से कोई मतलब नहीं. इसीलिए किसान विरोधी बिल पास किया गया.

सरकार को नहीं है किसानों की परवाह
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कृषि बिल जो लाया गया है, उसके खिलाफ राहुल गांधी सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस कृषि बिल के पक्ष में नहीं थी. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि को निचले स्तर पर गिराया जा रहा है. कितने भी दिन अन्नदाता आंदोलन करें, प्रदेश और केंद्र की सरकार को कोई परवाह नहीं है.

मथुरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को गोवर्धन तहसील के ऊंचा गांव और बलदेव ब्लॉक के अवेरनी चौराहे पर न्याय पंचायत बैठक कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं. वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब तक किसान विरोधी सरकार कृषि बिल को वापस नहीं ले लेती, तब तक हम किसानों के साथ खड़े हैं. विधानसभा में भी कृषि बिल को लेकर हम आवाज उठाते रहेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.
2021 जनवरी तक लक्ष्य को पूरा करना
प्रियंका गांधी के निर्देशन में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत की इकाइयों के गठन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गांव-गांव जाकर न्याय पंचायत बैठक का आयोजन कर रहे हैं. जनवरी 2021 तक 60 हजार गांव में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत की इकाइयों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश में गुंडागर्दी, जंगलराज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी, जंगलराज और महंगाई चरम पर है. किसान आत्महत्या कर रहा है. बेरोजगार नौजवान घूम रहा है, लेकिन प्रदेश और केंद्र की सरकार तो पूंजीपतियों की सरकार है. इसे किसानों से कोई मतलब नहीं. इसीलिए किसान विरोधी बिल पास किया गया.

सरकार को नहीं है किसानों की परवाह
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कृषि बिल जो लाया गया है, उसके खिलाफ राहुल गांधी सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस कृषि बिल के पक्ष में नहीं थी. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि को निचले स्तर पर गिराया जा रहा है. कितने भी दिन अन्नदाता आंदोलन करें, प्रदेश और केंद्र की सरकार को कोई परवाह नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.