मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश हैं. संतों की भावना के अनुरूप भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन कराने लिए शासन और प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. गुरुवार को आगरा के मंडलायुक्त अनिल कुमार वृंदावन आए. मंडलायुक्त ने कुंभ मेला को लेकर पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में संतों के साथ बैठक की.
नाम को लेकर संशय
बैठक में कुंभ को लेकर अब तक की गई तैयारियों से साधु-संत संतुष्ट नजर आए. वहीं वृंदावन कुंभ मेले को शासन-प्रशासन द्वारा संत समागम का नाम दिए जाने पर संतों और ब्रजवासियों की नाराजगी का कोई हल नहीं निकल सका. इस संबंध में मंडलायुक्त अनिल कुमार ने पुराने रिकाॅर्ड चेक करके जल्द निर्णय लिए जाने की बात कही. संतों का कहना है कि वे कुंभ मेला नाम को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे.
हर दिशा में हो रहा काम
मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जो हम लोग व्यवस्था कर रहे हैं, उससे संतो को अवगत कराया गया है. उनके मन में जो जिज्ञासा थी और जो उनके प्रश्न थे उनको भी हमने स्पष्ट करने का प्रयास किया है. हमें सभी विभागों का बजट मिल चुका है, जिन विभागों का बजट नहीं मिला है उनके हमने टेंडर कर लिए हैं. समतलीय करण का कार्य शुरू हो चुका है. सड़कों का भी काफी काम हो चुका है. घाटों पर निर्माण कार्य चल रहा है हम लोग ऑन ट्रैक हैं कहीं भी ऐसा नहीं है कि हम पीछे हैं.