मथुराः पूरे प्रदेश में सर्दी, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में धूप शीतलहर और गलन के आगे बेअसर नजर आ रही है. कोहरे की सफेद चादर से शहर ढका हुआ नजर आया. सर्दी के चलते सभी लोग और वाहन रेंगते नजर आए. नगर निगम ने शहर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की, जिससे आम लोग परेशान हैं.
दिसंबर का महीना खत्म होने को है. दो दिन बाद नया साल शुरू हो जाएगा. कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वाहन सड़कों पर रेंगते हुए धीरे-धीरे गुजर रहे हैं. कड़ाके की सर्दी के चलते जनपद में पारा तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी, ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी रामू ने बताया कि तीन दिनों से सर्दी का सितम और बढ़ने लगा है. हम लोग इधर-उधर से लकड़ियां बिन कर सर्दी से बचाव कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.