मथुरा: जिला अस्पताल में भारी संख्या में मरीज अपनी-अपनी बीमारियों को लेकर इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल की चरमराई हुई व्यवस्था के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता और जेई ने जिला अस्पताल में खराब पड़ी सड़कों का निरीक्षण किया और जल्द ही इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
अस्पताल में व्यवस्थाएं खराब होने के कारण मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसके चलते मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है. इसी को लेकर प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए बीड़ा उठाया गया है. इसी क्रम में विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता और जेई ने जिला अस्पताल परिसर की खराब पड़ी सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे जल्द ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: वात्सल्य ग्राम में नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
धीरे-धीरे जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जा रहा है. एकदम से सारी समस्याएं दूर नहीं होंगी. प्रयासों के चलते धीरे-धीरे ही काम हो पाएगा. मरीज बीमारी का इलाज कराने के लिए आते हैं. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए व्याप्त समस्याओं को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है.
-आर एस मौर्या, सीएमएस