मथुरा : सीएम योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को मथुरा पहुंचेंगे. सीएम यहां वृंदावन में 16 फरवरी से लगने जा रहे मिली कुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही सीएम मथुरा के बहुचर्चित जवाहर बाग का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद जवाहर बाग को जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा.
14 फरवरी को सीएम मथुरा पहुंचेंगे
सीएम योगी 14 फरवरी को वृंदावन में मिनी कुंभ की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने आने वाले हैं. बता दें कि वृंदावन स्थित यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी बसंत पंचमी के दिन से मिनी कुंभ लगने जा रहा है, जो 40 दिनों तक लगेगा. इस दौरान मिनी कुंभ में हजारों साधु-संत व श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान करते नजर आएंगे.
जवाहर बाग का होगा लोकार्पण
मथुरा सिविल लाइन क्षेत्र में जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. 14 फरवरी को सीएम योगी द्वारा जवाहर बाग का लोकार्पण किया जाएगा. जवाहर बाग 270 एकड़ में फैला है. इसके सौंदर्यीकरण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. जवाहर बाग में बच्चों के लिए पिकनिक स्पॉट, पार्क, झूले, ओपन थिएटर साउंड सिस्टम, योगासन, मॉर्निंग वॉक आदि के जगह बनाए गए हैं.
2016 में हुई थी जवाहर बाग में हिंसक घटना
2 जून 2016 को जवाहर बाग खाली कराते समय हिंसक घटना हुई थी. उस दौरान दो पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की जान गई थी. कथित सत्याग्रहियों ने जवाहर बाग पर तीन साल तक अवैध कब्जा किया था. इस कब्जे को हटाने के दौरान हिंसक घटाना हुई थी.
जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण कराया गया है. घूमने के लिए झूले, पार्क, ओपन थिएटर, म्यूजिक सिस्टम और योगासन स्थल भी बनाए गए हैं. काफी अच्छा लग रहा है, चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है.
-सिद्धार्थ कुमार, स्थानीय निवासी