मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे. सीएम योगी ने पंं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ रहे हैं, जिसको लेकर सीएम योगी ने शहर में हो रही तैयारियों का जायजा लिया.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया
- 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पशु मेले का उद्घाटन करेंगे.
- मेले के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 10 हजार किसानों को संबोधित करेंगे.
- सीएम योगी ने पीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मथुरा पहुंचे सीएम योगी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री विशाल पशु मेले का उद्घाटन करेंगे. पशुपालकों को अब इस योजना का लाभ मिलेगा. पशुओं को जो भी घातक बीमारियां होंगी उसका खर्चा सरकार उठाएगी.
चौधरी लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट मंत्री