मथुरा: राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी के चेयरमैन ने बुधवार शाम को जिले का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने एसटीपी डंपिंग ग्राउंड व यमुना में गिर रहे नालों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए.
एनजीटी के चेयरमैन का निरीक्षण
- बुधवार को एनजीटी के चेयरमैन वीपी सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिले का निरीक्षण किया.
- उन्होंने बाराह घाट के समीप स्थित यमुना में गिर रहे कोसी ड्रेन का जायजा लिया.
- मांट पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित 8 एमएलडी एसटीपी व डंपिंग ग्राउंड का जायजा लेकर पानी का नमूना लिया.
एनजीटी के चेयरमैन वीपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाकर नए स्थान पर चालू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह डंपिंग ग्राउंड आस-पास के रिहायशी इलाके के लिए नुकसान दायक है.
यमुना नदी का जल पीने के लायक नहीं है . यमुना को प्रदूषण मुक्त तभी बनाया जा सकता है जब दिल्ली से इलाहाबाद के बीच यमुना में गिर रहे सभी नालों को पूरी तरह से बंद किया जाए. इस पर काम शुरू हो गया है.
-वीपी सिंह, चेयरमैन, राष्ट्रीय हरित अधिकरण