मथुरा : जनपद में वायरल फीवर और डेंगू के प्रकोप के चलते हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी कमाई करने में लगे हैं. महावन तहसील से कुछ कदमों की दूरी पर दुकान में चारपाई वाला हॉस्पिटल चल रहा है जहां मरीजों की जान के साथ झोलाछाप खिलवाड़ कर रहे हैं. डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों का इलाज चारपाई पर किया जा रहा है.
बता दें कि महावन तहसील से कुछ कदमों की दूरी पर दुकान के अंदर एक नर्सिंग चल रहा है. यहां डेंगू के मरीजों के इलाज का दावा किया जा रहा है. वहीं, पैथोलॉजी सेंटर पर खून की जांच के नाम पर मोटी कमाई की जा रही है. दुकान के अंदर चारपाई पर लेटे मरीज का इलाज झोलाछाप करते मिला. इस दुकान के अंदर दो दर्जन से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया गया है. इलाज के नाम पर मोटी कमाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के अधिवक्ता
स्वास्थ विभाग ने महीनों से नहीं चलाया कोई अभियान
स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में अपनी आंखें मूंदे हुए है. कई महीनों से विभान ने कोई अभियान भी नहीं चलाया है. चर्चा यह भी है कि विभागीय अधिकारियों की शह पर ही ये झोलाछाप अपनी दुकान चला रहे हैं. इसके चलते फर्जी नर्सिंग होम और अवैध संचालित पैथोलॉजीयों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है.
नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग पीके गुप्ता ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से फर्जी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी हुई. इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. समय-समय पर फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ टीम कार्रवाई करती रहती है. पिछले कई दिनों से व्यस्तता के चलते जिले में अभियान नहीं चल पाया. जानकारी करने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.