मथुरा : क्रिसमस और नववर्ष पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के कोने-कोने से देसी ही नहीं, विदेशों श्रद्धालु भी भारी संख्या में धर्म नगरी वृंदावन पहुंचेंगे. इसे लेकर मथुरा प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए मथुरा प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है.
इसके तहत श्रद्धालु भक्तों के वाहन, धर्मनगरी में प्रवेश कर सकेंगे और पार्क भी हो सकेंगे. इसके लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मथुरा प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ अन्य इंतजाम भी किए गए हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो.
क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि 25 दिसंबर और नव वर्ष के उपलक्ष में भारी संख्या में बांके बिहारी और वृंदावन पावन धाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्त आते हैं. उनको लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन, मथुरा वृंदावन नगर निगम और मथुरा पुलिस की जॉइंट विजिट हो चुकी है.
इसमें ट्रैफिक एडवाइजरी भी लागू हो जाएगी. हमारा प्रयास यह रहेगा कि वृंदावन के जो मुख्य मुख्य मार्ग हैं, उसको हम वहीकूलर जॉन रखें. अगर कोई श्रद्धालु जाना चाहता है तो ई-रिक्शा के इस्तेमाल से वह लोग बांके बिहारी के दर्शन करें. लोग गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे और गेट नंबर 1 से बाहर निकलेंगे.
इसी तरह गेट नंबर 3 से प्रवेश करें और गेट नंबर 4 से निकले, इसके लिए जो बाहर का रोड है उसको 4 सेक्टर में बांटा है. इससे चार पहिया वाहनों के पार्किंग में कोई समस्या नहीं होगी. अगर किसी श्रद्धालु को आने-जाने में कोई दिक्कत होती है तो वह एक निश्चित दूरी तक के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग कर सकता है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 24 से दिनांक 26 दिसंबर तक वृंदावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी.
प्रतिबंधित मार्ग
1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा.
2. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
3. पानी घाट तिराहे से परिक्रमा मार्ग से वृंदावन मार्ग पर पानी गांव पुल से वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
4. पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच-2 से भारी व हल्के वाहन सुनरख रोड व वृंदावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : रामलला की आरती उतार सीएम योगी बोले- राम भक्तों की सरकार चाहिए या उन पर गोली चलाने वालों की..
पार्किंग व्यवस्था
दिनांक 24से 26 दिसंबर तक युमना एक्सप्रेस-वे से कस्वा वृंदावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जाएंगे.
1. पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)
2. राधा ढाबा (बड़े वाहन कार, जीप इत्यादि)
3. पानी घाट तिराहा पार्किंग.
4. मंडी पार्किंग.
5. पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग.
6. दारुक पार्किंग .
7. TFC मैदान पार्किंग.
दिनांक 24 से 26 दिसंबर तक मथुरा शहर की ओर से वृंदावन को आने श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे.
1. दारुक पार्किंग.
2. TFC मैदान पार्किंग.
3. चौहान पार्किंग.
4. मंडी पार्किंग.
दिनांक 24 से 26 दिसंबर तक NH-19 छटीकरा से कस्वा वृंदावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे.
1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन)
2. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
3. मल्टीलेबल पार्किंग .
4. अन्नपूर्णा पार्किंग .
5. हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टैंड)
6. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग .
7. जादोन पार्किंग.
डायवर्जन
1. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन होते हुए NH-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH-19 को जाएंगे.
2. इसी प्रकार NH-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे.
3. यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे. इससे आगे प्रतिबंधित रहेंगे.
4. छटीकरा एनएच-19 की ओर से सभी प्रकार के वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेंगे. इसके आगे प्रतिबंधित रहेंगे.
5. जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आएंगे, वह श्रीजी आश्रम तक आ सकेंगे. इसके आगे प्रतिबंधित रहेंगे.
6. ई-रिक्शा/ रिक्शा का प्रवेश मात्र प्रेम मंदिर तिराहे तक ही हो सकेगा. इससे आगे प्रतिबंधित रहेंगे.
नोट -
1. आपातकालीन वाहन/एंबुलेंस/स्कूल बस प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे.
2. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा.