ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस वे पर कार में मिले करोड़ों रुपए, नोट इतने कि गिनते-गिनते थक गई IT टीम - मथुरा की खबर

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कार में करोड़ों का कैश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर आईटी टीम को बुलाया गया. टीम के सदस्य नोटों को गिनते-गिनते थक गए. IT टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:25 AM IST

मथुराः जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट टोल प्लाजा पर एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां गुरुवार रात एक कार से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद किए. इसके बाद आनन-फानन में आयकर विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम नोट गिनते-गिनते थक गई. आयकर टीम ने रुपए कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गुरुवार रात आबकारी विभाग की टीम एवं इलाका पुलिस संदिग्ध वाहनों की मांट टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नोएडा से आ रही एक कार कि जब संयुक्त टीम ने चेकिंग की तो उसमें एक बैग से करोड़ों रुपए बरामद हुए.

जब वाहन स्वामी अश्वनी कुमार निवासी गोरखपुर से पैसों के बारे में टीम ने जानकारी मांगी तो वह हड़बड़ा गए. आनंन-फानन में उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद कार सवार को पैसों के साथ मांट थाने ले जाया गया. सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में अश्वनी ने खुद को गुडगांव का प्रॉपर्टी डीलर बताया और उसने बताया कि यह रकम उसने प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई है. इसे लेकर वह अपने घर जा रहा था. वहीं, जब आयकर विभाग की टीम कार सवार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उसने जवाब के लिए कार सवार को पांच दिन का समय दिया. तब तक बरामद रकम को मालखाने में जमा करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर ने 90 बीघा जमीन पर की अवैध प्लाटिंग, तीन के खिलाफ मुकदमा

ये भी पढ़ेंः मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

मथुराः जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट टोल प्लाजा पर एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां गुरुवार रात एक कार से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद किए. इसके बाद आनन-फानन में आयकर विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम नोट गिनते-गिनते थक गई. आयकर टीम ने रुपए कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गुरुवार रात आबकारी विभाग की टीम एवं इलाका पुलिस संदिग्ध वाहनों की मांट टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नोएडा से आ रही एक कार कि जब संयुक्त टीम ने चेकिंग की तो उसमें एक बैग से करोड़ों रुपए बरामद हुए.

जब वाहन स्वामी अश्वनी कुमार निवासी गोरखपुर से पैसों के बारे में टीम ने जानकारी मांगी तो वह हड़बड़ा गए. आनंन-फानन में उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद कार सवार को पैसों के साथ मांट थाने ले जाया गया. सूचना पर आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में अश्वनी ने खुद को गुडगांव का प्रॉपर्टी डीलर बताया और उसने बताया कि यह रकम उसने प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई है. इसे लेकर वह अपने घर जा रहा था. वहीं, जब आयकर विभाग की टीम कार सवार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उसने जवाब के लिए कार सवार को पांच दिन का समय दिया. तब तक बरामद रकम को मालखाने में जमा करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर ने 90 बीघा जमीन पर की अवैध प्लाटिंग, तीन के खिलाफ मुकदमा

ये भी पढ़ेंः मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.