मथुरा: कोरोना वायरस की दहशत के चलते पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भारत में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. वहीं गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा गोल्फ आवासीय कॉलोनी में ब्रज दर्शन धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम से चल रहे धर्मशाला में चेकिंग की गई, जहां पर 20 विदेशी नागरिक मिलने पर मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एलआईयू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है.
धर्मशाला में चेकिंग करने पर मिले विदेशी नागरिक
राधा गोल्फ आवासीय कॉलोनी में ब्रज दर्शन धर्मार्थ ट्रस्ट के मालिक रमेश चंद्र अग्रवाल और प्रबंधन का कार्य करने वाले राम प्रकाश तिवारी परएलआईयू में FIR दर्ज कर ली है. इन लोगों ने मकान को गेस्ट हाउस बनाकर संचालित करने का न तो पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण कर रखा है न ही विदेशी पर्यटकों के आवागमन की सूचना दी थी. यहां पर 12 में से 10 कमरों में 15 मार्च से 20 विदेशी नागरिकों को छुपाकर रखा गया था.
इसे भी पढे़ं-आई होली आई रे : मथुरा, वृंदावन में मची धूम, बांके बिहारी मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा
धर्मशाला एक मकान में फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था. 15 मार्च से 20 विदेशी नागरिक ठहरे हुए थे. निरीक्षण किया गया तो 12 में से 10 कमरों में विदेशी नागरिक ठहरे हुए मिले, जिसके बाद एलआईयू टीम ने मालिक और प्रबंधक के ऊपर एफआईआर दर्ज की है.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक