ETV Bharat / state

कार चालक ने आधा दर्जन बाइक सवारों को मारी टक्कर, बुरी तरह घायल - वृंदावन में हादसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. जिले के वृंदावन क्षेत्र में एक कार ने करीब 6 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. आधा दर्जन बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार सवारों को भी प्राथमिक चिकित्सा दी गई है.

क्षतिग्रस्त कार
क्षतिग्रस्त कार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 12:18 PM IST

मथुराः जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित हो गई और कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाका पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. कार सवार तीन युवकों को भी प्राथमिक उपचार दिलाया गया.

सुबह-सुबह हादसा
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर रविवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली की ओर से एक कार आ रही थी. कार पर दिल्ली का ही नंबर है. कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में करीब आधा दर्जन बाइक सवार घायल हो गए. कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार तीन युवक भी चोटिल हो गए. कार चालकों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया. कार पुलिस के कब्जे में है.

कार सवारों ने पी रखी थी शराब
घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार युवक शराब पिए हुए थे. नशे में होने के कारण ही हादसा हुआ.

हालत गंभीर
इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मथुराः जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित हो गई और कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाका पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. कार सवार तीन युवकों को भी प्राथमिक उपचार दिलाया गया.

सुबह-सुबह हादसा
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर रविवार सुबह करीब 8 बजे दिल्ली की ओर से एक कार आ रही थी. कार पर दिल्ली का ही नंबर है. कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में करीब आधा दर्जन बाइक सवार घायल हो गए. कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार तीन युवक भी चोटिल हो गए. कार चालकों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया. कार पुलिस के कब्जे में है.

कार सवारों ने पी रखी थी शराब
घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार युवक शराब पिए हुए थे. नशे में होने के कारण ही हादसा हुआ.

हालत गंभीर
इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.