ETV Bharat / state

नीलगाय सामने आने से कार पोल से टकराई, छह बाराती घायल - मथुरा में नीलगाय कार से टकराई

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में अचानक नीलगाय सामने आने से कार विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में छह लोग घायल हो गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

कार पोल से टकराई
कार पोल से टकराई
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:47 PM IST

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के नजदीक अचानक नीलगाय सामने आने से कार विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार छह बराती घायल हो गए. इनमें से कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्चावली गांव का रहने वाला परिवार अलीगढ़ के इगलास में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था. मंगलवार सुबह जब वह कोसीकला के लिए कार से लौट रहा था, इसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के पास अचानक से कुछ नीलगाय कार के सामने आ गईं. कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होते हुए नीलगाय से टकरा गई.

नीलगाय से टकराने के बाद कार पास में लगे एक विद्युत पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही नीलगाय की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार छह बाराती घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में जा रहे परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत, चार घायल

जानकारी देते हुए परिजन जगन्नाथ ने बताया कि यह लोग कार से अलीगढ़ से एक शादी समारोह कार्यक्रम से लौट रहे थे. जैसे ही इनकी कार मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक से कुछ नीलगाय आ गईं. नीलगाय आ जाने के कारण कार चालक का नियंत्रण खो दिया और नीलगाय को टक्कर मारती हुई कार विद्युत पोल से टकरा गई. इससे कार में सवार छह लोग घायल हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के नजदीक अचानक नीलगाय सामने आने से कार विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार छह बराती घायल हो गए. इनमें से कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्चावली गांव का रहने वाला परिवार अलीगढ़ के इगलास में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था. मंगलवार सुबह जब वह कोसीकला के लिए कार से लौट रहा था, इसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के पास अचानक से कुछ नीलगाय कार के सामने आ गईं. कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होते हुए नीलगाय से टकरा गई.

नीलगाय से टकराने के बाद कार पास में लगे एक विद्युत पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही नीलगाय की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार छह बाराती घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में जा रहे परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत, चार घायल

जानकारी देते हुए परिजन जगन्नाथ ने बताया कि यह लोग कार से अलीगढ़ से एक शादी समारोह कार्यक्रम से लौट रहे थे. जैसे ही इनकी कार मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाहरी गांव के नजदीक पहुंची तो अचानक से कुछ नीलगाय आ गईं. नीलगाय आ जाने के कारण कार चालक का नियंत्रण खो दिया और नीलगाय को टक्कर मारती हुई कार विद्युत पोल से टकरा गई. इससे कार में सवार छह लोग घायल हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.