मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र में दौड़ती हुई नीलगाय एक कार से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ ही देर में कार ने आग पकड़ ली. कार में सवार दंपति ने बमुश्किल से अपनी जान बचाई.
कार के चालक के मुताबिक, मथुरा के सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत मांट नौहझील मार्ग पर टैंटी गांव के समीप अचानक से एक दौड़ती हुई नीलगाय एक कार से जा टकराई, जिसके चलते कार में आग लग गई. हाथरस के रहने वाले कमल किशोर कौशिक अपनी पत्नी के साथ मथुरा के नौहझील स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार से नीलगाय टकरा गई और कार में आग लग गई.
दोनों पति-पत्नी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई .घटना को देखते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया. राहत की बात है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: चोरों का पिघला दिल, मंदिर से चोरी की हुई मूर्ति लौटाई