मथुरा: वृंदावन में मांठ पानी गांव पुल के समीप आज दोपहर जब एक बाइक चालक को बचाने में कैंटर और मारुति वैन की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. जिससे कैंटर पलट कर खेतों में जा गिरा. वहीं मारुति वैन के भी परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार महिला, पुरुष और दोनों बाइक चालक सहित चार लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर रमेश चंद तिवारी बाइक चालक को बचाने में हुई भिड़ंत इस भीषण भिड़ंत के बाद कैंटर खाई में जा गिरा. वहीं बाइक सवार महिला पुरुष जख्मी होकर सड़क किनारे जा गिरे. चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां मारुति वैन के चालक दीपक निवासी भदनवारा सुरीर को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा के लिए रेफर किया गया. वहीं बाइक चालक करतार निवासी सुरीर को भी परिजन अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.
आज कैंटर लेकर वृंदावन से पुल पर होकर पानी गांव की ओर जा रहा था. तभी अचानक बराबर में चल रहे बाइक चालक को बचाने में सामने से आती मारुति वैन से जोरदार भिड़ंत हो गई.
नरेश, कैंटर चालक