मथुरा: मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कर्मयोगी ग्राम कॉलोनी के एक मकान से एक महिला व पुरुष का जला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तब हुई जब बंद मकान के आसपास के लोगों ने धुआं वहां से उठता देखा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, शुक्रवार की सुबह जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कर्मयोगी ग्राम कॉलोनी में देवेंद्र सिंह फौजी नामक व्यक्ति के मकान के आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही बंद मकान का दरवाजा खोला तो लोगों के होश उड़ गए और वहां से पलंग पर दो जले शव बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ के अलीगंज में पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी शातिर लुटेरा राहुल सिंह ढेर
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की मानें तो अलीगढ़ के भरतपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय देवेंद्र सिंह फौजी का कर्मयोगी ग्राम कॉलोनी में एक मकान है, जिसे वह किराए पर देते हैं. पिछले 3 महीनों से राजस्थान के तारफरह गांव के रहने वाले पवन कुंतल नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी और अपनी भाभी के साथ इस मकान में किराए पर रह रहा था.
हालांकि वह अधिकतर बाहर रहा करता था और मकान अक्सर बंद रहता था. पिछले 3 दिनों से मकान बंद था, जिसमें से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह बंद मकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद वहां से दो लोगों के जले शव बरामद हुए. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में पवन को फोन कर सूचना दी गई. लेकिन सूचना देने के कुछ ही समय के बाद पवन ने अपना फोन बंद कर दिया और तभी से वह फरार चल रहा है.
इधर, मकान मालिक संजू चौधरी ने बताया कि देवेंद्र सिंह फौजी यहां रहता हैं, जो कि अलीगढ़ के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि फौजी ने मकान को पवन कुंतल नाम के एक व्यक्ति को पिछले 3 महीनों से किराए पर दिया था. पवन अक्सर बाहर रहा करता था और मकान में अधिकतर ताला दिखाई देता था. पवन अपनी भाभी और पत्नी के साथ इस मकान में रह रहा था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात पवन को मकान के आसपास देखा गया था. ऐसे में लगता है कि उसने ही अपनी पत्नी और किसी अन्य व्यक्ति को रात को जिंदा जला दिया हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप