मथुरा: जिले में बदमाश पुलिस को आए दिन नई चुनौती देते नजर आते हैं. ताजा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र जतीपुरा का है, जहां बदमाशों ने बिल्डर के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. मृतक बिल्डर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
- जतीपुरा इलाके में बिल्डर की गोली मारकर देर रात बदमाशों ने हत्या कर दी.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.
- मृतक शिवकुमार बिल्डर्स का काम करते थे.
- शिवकुमार कई दिनों से जिले के गोवर्धन कस्बे के जतीपुरा में रह रहे थे. वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: सर्राफा लूट कांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस को जतीपुरा इलाके में बिल्डर्स की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो बिल्डर्स की गोली मारकर हत्या की गई है. बिल्डर शिवकुमार अक्सर अपने घर का दरवाजा खोलकर सोते थे, अज्ञात लोगों ने शिव कुमार की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
- राधेश्याम राय, एसपी क्राइम, मथुरा