मथुराः जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र (Refinery Police Station Area) के अंतर्गत टाउनशिप के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होते हुए आगे चल रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में सवार जीजा-साले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि सोमवार सुबह तड़के जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद वह आगे चल रहे एक वाहन से जा टकराई. इसके चलते कार में सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक 14 वर्षीय किशोर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घायल किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, आगरा के रहने वाले सौरव और उनका साला आयुष और आयुष का 14 वर्षीय भतीजा नितेश बीती देर शाम को आगरा से कार में सवार होकर मथुरा में मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे. यहां दर्शन करने के बाद सोमवार की सुबह तड़के तीनों कार में सवार होकर आगरा के लिए जा रहे थे. जैसे ही कार जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाउनशिप के नजदीक पहुंची. तभी किसी आगे चल रहे अज्ञात वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दी. इसके चलते सौरव और आयुष की कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर उस आगे चल रहे वाहन से जा टकराई .टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सौरभ की मौत हो गई. वहीं, आयुष की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को तीन साल कारावास