मथुराः जनपद के मांट कस्बे की रहने वाली एक युवती ने सात फेरों की रस्म से पहले ही शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद शादी करने आए दूल्हे की पड़ोसी युवती से शादी करानी पड़ी. शादी से पहले ही दूल्हा और दुल्हन का परिवार बहुत खुश था, लेकिन सात फेरों से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे को किसी कारण से नापसंद कर दिया.
क्या है पूरा मामला
मामला शुक्रवार देर रात मांट कस्बे का है, जहां एक दुल्हन ने फेरों से पहले ही दूल्हे को नापसंद कर दिया. साथ ही शादी से इंकार कर दिया. दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहा के रहने वाले माधव पुत्र रमेश की शादी मांट कस्बे की रहने वाली राजवीर की पुत्री से तय हुई थी. शुक्रवार की रात बरात भी पहुंच गई. दावत भी हो गई और नाच गाना भी हो गया. जब फेरों का वक्त आया तो युवती ने शादी से इनकार कर दिया. बात मारपीट तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- पहुंचे ज्यादा बाराती तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार
शादी से इनकार करने पर युवती के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. न ही शादी से इनकार करने का कारण बताया. शादी से इनकार करने के बाद विवाद खड़ा हो गया. पंचायत हुई और यह निर्णय लिया गया कि दूल्हे माधव की शादी मांट कस्बे की ही रहने वाली शिवानी से करा दी जाए. उसके बाद माधव की शादी शिवानी के साथ कराई गई. उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
यहां भी दुल्हन ने कर दिया था शादी से इनकार
जनपद पीलीभीत में शादी टूटने का मामला सामने आया था. शादी में आने वाली बारात में 200 बराती पहुंचने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था. रिश्तेदारों के लाख मनाने पर भी लड़की नहीं मानी. यह शादी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.