मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सियारा गांव में शादी के कुछ दिनों बाद ही एक युवक की पत्नी घर से पैसे और गहने लेकर रफूचक्कर हो गई. आरोप है कि युवक की शादी कराने वाले लोगों ने लोगों ने भी पीड़ित युवक से लाखों ठग लिए. पीड़त युवक अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. युवक ने शनिवार को स्थानीय थाने में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के तरौली गांव निवासी युवक मूलचंद पुलिस को बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है. वह मजदूरी करके अपना जीवन-यापन करता है. बरसाना थाना क्षेत्र निवासी उसके सगे मामा के लड़के बंशीधर उर्फ पवन और उसके दोस्त हरिकेश ने उसकी शादी करवाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने 2 लाख रुपये मांगे. अकेले होने की वजह से मूलचंद उनकी बात मान गया. रिश्तेदारों से किसी तरह उधार मांगकर पैसों का जुगाड़ किया और शादी पक्की कर ली.
23 अप्रैल 2022 को बंशीधर लड़की और उसके भाई को लेकर शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सियारा गांव निवासी मूलचंद के मौसा के घर पहुंचा. इस दौरान बंशीधर ने बताया कि लड़की की उम्र 22 साल है. लड़की का नाम तनुजा उर्फ पायल है. इलाहाबाद की रहने वाली है. उसके माता-पिता नहीं है. इस दौरान बंशीधर ने युवती का आधार कार्ड भी दिखाया. बातचीत पक्की होने के बाद उसी दिन बंशीधर और उसके दोस्त ने डेढ़ लाख नकद ले लिए. उसी दिन प्रेम मंदिर में फूल माला डालकर मूलचंद की शादी करा दी. छाता तहसील में नोटरी पर भी शादी करा दी.
यह भी पढ़ें- नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ 35 लाख का फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित युवक मूलचंद ने बताया कि शादी के बाद से वह अपने मौसा के यहां रहने लगा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी को सोने के कुछ गहने भी दे दिए. 9 मई 2022 को रात करीब 12 बजे बंशीधर और उसका साथी मूलचंद के मौसा के घर पर पहुंचे. इस दौरान उसकी पत्नी समेत सभी आरोपियों ने योजना के मुताबिक कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मूलचंद को पिला दिया. इससे वह मूर्छित हो गया. इसके बाद गहने और रुपये लेकर पत्नी के साथ बाकी सभी लोग फरार हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप