मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में 9 तारीख को एक महिला का खून से लथपथ शव खेत से बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रेमिका लगातार अपने प्रेमी से गहने और आभूषणों की मांग कर रही थी, जिसके चलते प्रेमी काफी परेशान चल रहा था. उस पर काफी कर्ज भी हो गया था. इसी से परेशान होकर प्रेमी ने दो गोली मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, मोटरसाइकिल आदि को भी बरामद कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि 9 तारीख को फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमालपुर गांव के खेतों में एक महिला का गोली लगा हुआ शव मिला था. महिला की पहचान नीरज के रूप में हुई थी जो कि मूलतः सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली थी और उसकी शादी अलीगढ़ में हुई थी. मथुरा के जमालपुर थाना फरह में उसकी बहन रहती है. घटना के 1 दिन पहले वह अपनी बहन से मिलने और कान की दवाई लेने के लिए आई थी. घटनास्थल के निरीक्षण से यह बात साफ हो गई थी कि इसमें किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई है, क्योंकि महिला के सारे आभूषण और अन्य चीजें वहां पर मौजूद थे लेकिन महिला का मोबाइल फोन गायब था. इसके आधार पर बाकी लोगों से पूछताछ की गई. महिला के पति से भी इस बात की जानकारी की गई कि तो पता चला कि नीरज का उसके ससुराल के घर के सामने मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत नाम के शख्स से काफी सालों से संबंध था. यह बात महिला के घरवालों को भी पता थी.
इसे भी पढ़ें- शराब के पैसे न देने पर साथी ने की मजदूर की हत्या
इसी को आधार बनाते हुए जांच की गई तो रंजीत ने बताया कि काफी सालों से इस महिला से उसके संबंध थे. महिला रंजीत से पैसे और आभूषणों की मांग करती थी. इन्हीं सब मांगों को पूरा करने में रंजीत के ऊपर काफी कर्ज हो गया था. रंजीत ने ही महिला को मथुरा बुलाया था. जिसके बाद दोनों खेत में जाकर मिले थे, उस समय भी महिला ने युवक से आभूषण और पैसों की मांग की. आरोपी इन्हीं मांगों के चलते काफी समय से परेशान चल रहा था. इसी वजह से आरोपी अपने साथ अवैध तमंचा लेकर आया था. गहनों को लेकर जब विवाद हुआ तो उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. दो गोली में महिला की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है. महिला का मोबाइल वहां से गायब था, जिसको आरोपी ने तोड़ दिया था वह भी बरामद कर लिया गया हौ. जिस मोटरसाइकिल से आरोपी मौके पर पहुंचा था वह भी बरामद कर ली गई है.